मकड़ाई एक्सप्रेस 24 सराफा। पहले के समय में लोग सोने के भारी भारी जेवर पहनने का शौक रखते थे यह भी लोगो में अपनी शान दिखाने जैसा होता था। अब सोने की कीमत में भी खासा इजाफा हो रहा है मतलब सोना लोगो के हाथों से दूर होता जा रहा है। इसलिए लोग अब सोने के हल्के आभूषण पहनना पसंद कर रहे है। दूसरे कम खर्च में ज्यादा फायदा चाह रहे है। अब बैंक बेलेंस पर ध्यान ज्यादा जा रहा है। सोने को पहनने में खतरे भी ज्यादा होती लूट चोरी का डर भी सताता है।
सोने के भाव में बेहताश वृद्धि
विगत एक माह में हम देखे तो सोने के भाव में 6000 और चांदी के भाव में 10000 की अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी हुई है।
सोने का भाव 74 हजार रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी का भाव प्रति किलो 84 हजार रुपये तक पहुंच चुका है।लोगो में सोना 22 और 25 कैरेट के स्थान पर 18 से 20 कैरेट सोने की आभूषण खरीदना पसंद कर रहे हैं। क्योकिं यह कीमत में कम होते और दिखावे में असरदायक इसलिए अब लोगो की पसंद मंे बदलाव आ रहा है। पिछले एक साल के आंकड़े देखें तो 10 ग्राम सोने के भाव 62,200 से 74,150 रुपये तक पहुंच गया था।अब काफी ज्यादा बदलाव आ गया है।