हरदा / रबी विपणन वर्ष 2025-26 के लिये जिले में 1 मार्च से गेहूँ उपार्जन का कार्य प्रारम्भ होगा। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री वासुदेव भदोरिया ने बताया कि किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिले में 13 गेहूँ उपार्जन केन्द्र स्थापित किये गये है। किसान भाई अपनी सुविधा अनुसार उपार्जन केन्द्रों पर स्लॉट बुकिंग कर गेहूँ की उपार्जित फसल विक्रय करा सकते है।
जिला आपूर्ति अधिकारी श्री भदोरिया ने बताया कि जिले में जो 13 उपार्जन केन्द्र स्थापित किये गये है, उनमें खिरकिया तहसील अंतर्गत सेवा सहकारी समिति मर्यादित मांदला ग्राम सक्तापुर, टिमरनी तहसील अंतर्गत सेवा सहकारी समिति मर्यादित छिदगांवमेल स्टील साइलो बघवाड़, सेवा सहकारी समिति मर्यादित पोखरनी स्टील साइलो बघवाड़ तथा सेवा सहकारी समिति मर्यादित बाजनिया स्टील साइलो बघवाड़ शामिल है।
इसी प्रकार रहटगांव तहसील अंतर्गत सेवा सहकारी समिति मर्यादित राजाबरारी ग्राम राजाबरारी व सेवा सहकारी समिति मर्यादित रवांग ग्राम कायदा, हंडिया तहसील अंतर्गत सेवा सहकारी समिति मर्यादित मांगरूल ग्राम खेड़ा, सेवा सहकारी समिति मर्यादित सोनतलाई ग्राम खेड़ा एवं सेवा सहकारी समिति मर्यादित खेड़ा ग्राम खेड़ा तथा हरदा तहसील अंतर्गत सेवा सहकारी समिति मर्यादित रहटाकला ग्राम सुल्तानपुर, सेवा सहकारी समिति मर्यादित दीपगांवकला ग्राम सुल्तानपुर, सेवा सहकारी समिति मर्यादित मसनगांव ग्राम सुल्तानपुर तथा सेवा सहकारी समिति मर्यादित गहाल ग्राम सुल्तानपुर शामिल है।