हरदा / महिला एवं बाल विकास विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा हरदा जिले के लिये बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्ति की गई है। समिति में अध्यक्ष श्रीमती भावना रावत तथा सदस्य श्री विक्रमादित्य टांक, श्रीमती स्वाति पाण्डेय, श्री प्रमोद पुरबिया, शिखा केशवरे शामिल है। इसके अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा हरदा जिले के लिये किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य के रूप में श्रीमती दीपा टांक व प्रेमनारायण पटेल को नियुक्त किया गया है। गुरूवार को बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष व सदस्यों तथा किशोर न्याय बोर्ड के सदस्यों ने जिला महिला एवं बाल विकास कार्यालय में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय त्रिपाठी से भेंट कर पदभार ग्रहण किया।
ब्रेकिंग