हरदा: स्कूली वाहनों पर की यातायात पुलिस ने कार्यवाही, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 26 वाहनों से वसूला 14100 रूपये
हरदा। जिले की यातायात पुलिस ने स्कूली वाहनों की सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत, विभिन्न स्कूली बच्चों का लाने ले जाने वाले वाहनों की गहन जाँच की गई और कई उल्लंघनकर्ताओं पर कार्यवाही की गई ।
यातायात प्रभारी संदीप सुनेश ने बताया की नियमों का उल्लंघन करने वाले स्कूली वाहनों की जाँच की गई है जिसमें जांच के प्रमुख बिंदु: वाहन पंजीकरण और कागजात की जाँच, सुरक्षा उपकरण जैसे सीट बेल्ट और अग्निशामक यंत्र की उपलब्धता, चालक के लाइसेंस और योग्यता की जाँच, वाहन की तकनीकी और भौतिक स्थिति, क्षमता से अधिक बच्चे बैठाना ईत्यादि ,चेक किये गये । यातायात पुलिस द्वारा 26 वाहनों पर चालानी कार्यवाही कर 14100 रूपये समन शुल्क वसूल किया गया यातायात पुलिस की कार्यवाही में थाना प्रभारी संदीप सुनेश , सउनि रूपसिंह उईके , प्र.आर. अमर ,यशदीप , आर. नीरज तिवारी , कबीरदास , उपस्थित रहे ।