ब्रेकिंग
कमिश्नर ने हाई स्कूल भरलाय का निरीक्षण किया, विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर सुधारने के दिए निर्देश लायंस क्लब हरदा सिटी ने दो बेटियों की जमा की फीस ट्रंप के 'डेड इकोनॉमी' बयान पर राहुल गांधी का समर्थन क्या ट्रंप के आरोपों पर चुप रहेंगे प्रधानमंत्री: खड़गे रूस में 16 घंटे में 125 से ज्यादा झटके, फटा ज्वालामुखी रूस ने ट्रंप को दिखाया ठेंगाः यूक्रेन में बरसीं मिसाइलें भारत-रूस रिश्तों पर फिर भड़के डोनाल्ड ट्रंप बारिश से उखडऩे लगी सडक़ें...निर्माण की खुलने लगी पोल सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में छात्र परिषद के चुनाव संपन्न, शर्मा निर्वाचित गुना में बाढ़ के बाद जन आक्रोश : सैकड़ों नागरिकों ने किया चक्काजाम

TRP मॉल गेम जॉन में लगी आग, 27 की मौत, मरने वालों में 12 मासूम बच्चे, CM PM ने जताया गहरा दुख: जांच के दिए निर्देश।

राजकोट: गुजरात के राजकोट में शनिवार शाम को टीआरपी मॉल के गेम जोन में आग लग गई इस हादसे में अभी तक 27 लोगों की मौत हो गई । मृतकों में 12 मासूम बच्चे है। सीएम भूपेंद्र पटेल ने मुआवजे का एलान कर दिया है। वही घायलो के उचित इलाज के लिए अधिकारियो को सख्त निर्देश दिए । शनिवार शाम टीआरपी मॉल के गेम जोन इलाके में अफरा तफरी मच गई। आसपास के लोग निकल कर भागे और अपनी जान बचाई।।

इस हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर दुख व्यक्त कर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग को काफी मशक्कत के बाद काबू किया। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि प्रशासन को बचाव व राहत कार्य के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने एक्स पर ट्वीट कर जानकारी दी कि राजकोट में गेम जोन में आग लगने की घटना में नगर निगम और प्रशासन को तत्काल बचाव और राहत कार्य के निर्देश दिए है।

घायलों के तत्काल इलाज की व्यवस्था को प्राथमिकता देने का भी निर्देश दिया है।

- Install Android App -

आग की लपटे और धुआं 5 किमी दूर से भी दिखाई दिया।

शनिवार होने की वजह से कई लोग परिवार के साथ घूमने के लिए टीआरपी मॉल आए थे। मॉल में आग की लगने की जानकारी मिलने के बाद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। आग इतनी ज्यादा तेज हो गई थी कि उसका धुआं लोगों को 5 किमी दूर से भी दिखाई दे रहा था।

राज्य सरकार ने किया जांच दल का गठन किया। मृतकों को पांच पांच लाख रुपए आर्थिक सहायता देगे।

सीएम भूपेन्द्र पटेल ने ट्वीट किया कि राज्य सरकार मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये देगी। इस संबंध में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है। उसे पूरे मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया है।