टायर फैक्टरी की इस आग में करीब 10 टन टायर जलें। आग की लपटों और काले घने धुंए को देख कर लोग दहशत में जताया विरोध कि सेहत को लेकर खतरा है |
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 उज्जैन। गर्मी के मौसम के बढ़ने के साथ आगजनी विस्फोट के मामले लगतार बढ़ते जा रहे है। ऐसी ही एक घटना जिले के घटिया में हो गई जहां टायर फैक्टरी में भीषण आग लगी कई किमी दूर से जिसका उठता धुंआ नजर आ रहा था। घट्टिया.तुलाहेड़ा मार्ग पर खारचा टीबूखेड़ा के पास टायर रिमोल्ड करने की फैक्ट्री में सोमवार दोपहर आग लग गई।सूचना मिलने पर आनन फानन में दमकलें पहुंची । आग की लपटों और काले घने धुंए को देख कर लोग दहशत में आ गए। टायर फैक्टरी की इस आग में करीब 10 टन टायर जलने की बात बताई जा रही है।
ग्रामीणों ने जताया विरोध कि सेहत को लेकर खतरा है
इसको लेकर आस पास के ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे जहां उन्होने नाराजगी जताई उनका कहना था कि पूर्व में इस प्रकार के विषैले धुंए को उठने की शिकायत हमारे द्वारा कई बार प्रशासन को की गई मगर इसके बाद भी कोई ध्यान नही दिया जा रहा हैं। आज आग लगी हैं यह फैक्टरी मालिक के आर्थिक नुकसान के साथ पर्यावरण का भी नुकसान हो रहा हैं। विषैलें धुंए से हमे सांस की बिमारी और अन्य कई गंभीर बिमारी हो सकती हैं। मौके पर संबधित राजस्व अधिकारी पुलिस और दमकल वाहन पहुंचकर बमुश्किल आग पर काबू पाया गया।