ब्रेकिंग
गुर्जर गौरव कल्याण परिषद, इंदौर का आठवां प्रतिभा सम्मान समारोह 13 जुलाई को — प्रतिभाशाली विद्यार्थिय... पेट्रोल पंप-आरटीआई एक्टिविस्ट ऑडियो मामला -  6 माह पुरानी निकली ऑडियो, ऑडियो के जुलाई में अचानक बाह... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 11 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे संकट मोचन हनुमान मंदिर में सच्चे श्रद्धा से आए भक्तों की होती है मनोकामना पूरी खाद्य प्रतिष्ठानों के निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाये जाने पर 2 प्रकरण बनाये हंडिया : पीएम श्री माध्यमिक विद्यालय हंडिया में मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व, वरिष्ठ शिक्षकों का किय... देश मे बारिश ने बिगाड़े हालत, मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी उफान पर , दिल्ली में भारी बारिश आवागमन बाधित,... मोहित हत्याकांड में फरार आरोपी भी पकड़ाए, चार पुलिस वालों की संलिप्तता पर उठे सवाल ! आखिर कौन पुलिस व... गुरु पूर्णिमा हमारे अज्ञान को दूर करने वाले शिक्षकों के सम्मान में मनाई जाती है।- ज्योतिष गुरू पंडित... घोर कलयुग : मां के साथ बेटे ने की धोखाधड़ी, खाते से निकाले 5 लाख रुपए , मां की शिकायत पर थाने में बे...

हरदा एसपी अभिनव चौकसे को उत्कृष्ट पुलिसिंग के लिए केंद्रीय मंत्री ने किया सम्मानित

हरदा जिले में बीते एक वर्ष के दौरान कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने, अंधे हत्याकांडों के सफल खुलासे, स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी, गुमशुदा महिलाओं-बालिकाओं की दस्तयाबी और सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के प्रभावी निराकरण जैसे बहुआयामी मोर्चों पर बेहतरीन प्रदर्शन करने पर पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव चौकसे को सम्मानित किया गया है।

यह सम्मान उन्हें केन्द्रीय राज्य मंत्री(जनजातिय कार्य) श्री डी.डी. उईके, पूर्व कृषि मंत्री श्री कमल पटेल एवं भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राजेश वर्मा , जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गजेन्द्र शाह द्वारा संयुक्त रूप से सर्किंट हाउस में औपचारिक भेंट के दौरान प्रदान किया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों सहित प्रशासनिक अधिकारी, गणमान्य नागरिक और मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

एक वर्ष, कई चुनौतियाँ – हर मोर्चे पर सफलता

- Install Android App -

पुलिस अधीक्षक के रूप में श्री अभिनव चौकसे का यह कार्यकाल उल्लेखनीय रहा है । अंधे हत्याकांडों के वैज्ञानिक तरीके से किए गए खुलासे, वर्षों से फरार चल रहे स्थायी वारंटियों की गिरफ्तारी, महिला अपराधों में संवेदनशील और शीघ्र कार्यवाही, तथा सीएम हेल्पलाइन में जिले की प्रगति, हर मोर्चे पर उनकी नेतृत्व क्षमता स्पष्ट दिखाई दी है। साथ ही, संगठित अपराधों और नशे के अवैध व्यापार पर सख्त कार्रवाई, अपराधियों पर प्रभावी निगरानी और थानों की जवाबदेही सुनिश्चित करना, उनके प्रशासनिक दृष्टिकोण का उदाहरण है। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस को केवल कानून व्यवस्था का रक्षक नहीं, बल्कि जनसेवा का माध्यम भी बनाया।

विश्वास, समर्पण और व्यवस्था का उदाहरण बनी हरदा पुलिस

हरदा में बीते एक वर्ष में आम जनता का पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है, इसका बड़ा श्रेय पुलिस अधीक्षक हरदा की कार्यशैली को जाता है – जो संवेदनशीलता, पारदर्शिता और तकनीकी दक्षता के त्रिकोण पर आधारित है। पुलिसिंग को सेवा और उत्तरदायित्व से जोड़ने की उनकी कोशिशों को जनप्रतिनिधियों ने भी खुले मन से सराहा।

समारोह के दौरान वक्ताओं ने पुलिस अधीक्षक हरदा के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी और आशा जताई कि वे आगे भी इसी तरह जनता की उम्मीदों पर खरे उतरते रहेंगे।