आंगनवाड़ी केन्द्रों संबंधी जानकारी पोषण ट्रेकर एप पर अपडेट करें ! कलेक्टर श्री सिंह ने महिला एवं बाल विकास विभाग की बैठक में दिये निर्देश
हरदा / कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं व कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होने उपस्थित सभी परियोजना अधिकारियों व पर्यवेक्षकों को निर्देश दिये कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से प्रत्येक आंगनवाड़ी केन्द्र की सही-सही जानकारी पोषण ट्रेकर एप पर नियमित रूप से अपडेट की जाए। उन्होने पोषण ट्रेकर एप संचालन के लिये कार्यकर्ताओं को आवश्यक ट्रेनिंग दिलाने के निर्देश भी जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय त्रिपाठी को दिये।
कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में कहा कि शासन द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों के कुपोषण, केन्द्रों में पेयजल व विद्युत जैसी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता, बच्चों की ऊँचाई व वजन जैसी जानकारी कार्यकर्ता को अपडेट करना होती है, जोकि कार्यकर्ताओं द्वारा नियमित रूप से अपडेट नहीं की जा रही है। यह जानकारी आगामी 15 दिन में सही-सही अपडेट करने के निर्देश उन्होने दिये।
उन्होने कहा कि 15 दिन बाद फिर से समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी तथा उसके बाद भी सुधार न होने पर संबंधित अधिकारी कर्मचारी के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होने सुपरवाइजर्स और सीडीपीओ को अपने-अपने क्षेत्र के आंगनवाड़ी केन्द्रों का नियमित रूप से निरीक्षण करने के निर्देश दिये तथा निरीक्षण के दौरान पोषण ट्रेकर एप के संबंध में कार्यकर्ता को मार्गदर्शन करने के लिये कहा। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी सुपरवाइजर्स व सीडीपीओ को निर्देश दिये कि महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं के हितग्राहियों का शतप्रतिशत ई-केवायसी किया जाए। उन्होने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत लंबित भुगतान अगले तीन दिनों में सर्वोच्च प्राथमिकता से हितग्राहियों को कराएं।