ब्रेकिंग
खातेगांव मे 21 सितंबर शनिवार को सुबह 7 से 11 बजे तक मेंटेनेंस कार्य हेतु विद्युत सप्लाई बंद रहेगी हरदा: किसान न्याय यात्रा एवं ट्रैक्टर रैली मे आज शामिल होंगे जीतू पटवारी Aaj ka rashifal: आज दिनांक 21 सितम्बर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे दीपगांव में स्वास्थ्य विभाग ने केम्प लगाया, जांच कर उचित उपचार दिया रहटगांव: 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला के ऊपर मकान की दीवार गिरी हुई मौत देवास में दसवीं पास, फर्जी सेक्स स्पेशलिस्ट का पर्दाफाश हरदा: नगर में व्याप्त अतिक्रमण की समस्या पर नियंत्रण हेतु नपा उपाध्यक्ष को ज्ञापन दिया। Big news छिपाबड़: रोहित चौहान हत्याकांड , करणी सेना, राजपुत समाज ने किया थाने का घेराव , छिपाबड़ महा... हरदा: महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक सम्पन्न हरदा: दो दिन पहले जेल से जमानत पर बाहर आए आदतन चोर ने सिद्धि विनायक मंदिर के चैनल गेट का ताला तोड़कर...

पंजाब में विहिप नेता की हत्या जानिए क्या है खंडवा से कनेक्शन

मकडाई एक्सप्रेस 24 खंडवा। पंजाब के लुधियाना में वीएचपी नेता विकास प्रभाकर की हत्या हो गई। जानकारी के अनुसार इस हत्याकांड में शामिल खालिस्तानी आतंकी को हथियार सप्लाई करने वाले धर्मेंद्र मौर्य को खंडवा पुलिस ने पहले ही अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था। राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी ने खंडवा पुलिस से इस मामले में जानकारी मांगी है। ज्ञात हो कि पंजाब के लुधियाना में 15 माह पहले विश्व हिंदू परिषद के नेता विकास प्रभाकर उर्फ विकास बग्गा की हत्या के मामले में एनआइए ने खंडवा पुलिस से संपर्क किया है। वीएचपी नेता की हत्या करने वाले खालिस्तानी आतंकी को हथियार लुधियाना के धर्मेंद्र उर्फ कुणाल पुत्र जयराम मौर्य ने उपलब्ध करवाए थे।

खरगोन से खरीदे थे अवैध हथियार

- Install Android App -

हत्याकांड से करीब 5 माह पहले 29 अक्टूबर 23 को धर्मेंद्र और साथी विनय पुत्र रामदेव गोस्वामी निवासी लुधियाना को खरगोन से अवैध रूप से हथियार खरीद कर ले जाते हुए खंडवा की मोघट पुलिस ने गिरफ्तार किया था। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों का संबंध खालिस्तानी आतंकियों से होने की बात सामने आई थी।

मोघट पुलिस द्वारा आरोपितों के खिलाफ 25 आर्मी एक्ट का प्रकरण दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया था। जेल में 2 दिन रहने के बाद उनकी जमानत हो गई थी। इस संबंध में मोघट थाना प्रभारी निरीक्षक संजय पाठक ने बताया कि अवैध हथियार के मामले में पूर्व में गिरफ्तार आरोपित धर्मेंद्र मौर्य के संबंध में एनआईए की टीम ने प्रकरण की जानकारी मांगी है। धर्मेंद्र मौर्य और विनय गोस्वामी को मोघट पुलिस ने खरगोन के सिकलीगर से दो पिस्टल व कारतूस खरीद कर ले जाते समय पंधाना रोड पर धर्मकांटा क्षेत्र में गिरफ्तार किया था। एनआईए को पत्र का जवाब दे दिया है।