खिरकिया: पोखरनी आधे अधूरे सीमांकन का ग्रामीणों ने किया विरोध नहीं किये पंचनामें पर हस्ताक्षर! देखे विडियो
खिरकिया पोखरनी बाईपास निर्माण बिना सीमांकन के चलते ग्राम पोखरनी के ग्रामीणों ने लंबे समय से उच्च अधिकारियों से सीमांकन करवाने संबंधित गुहार लगाई थी जिसके परिणाम स्वरूप तहसीलदार द्वारा सीमांकन के आदेश जारी किए गए एवं सोमवार को राजस्व विभाग की टीम द्वारा ग्राम पोखरनी पहुंचकर सिर्फ आधे मार्ग का ही सीमांकन करके कार्यवाही को विराम दे दिया।
ग्रामीणों की मांग के अनुसार पूर्ण मार्ग का सीमांकन ना होने से नाराज ग्रामीणों ने राजस्व विभाग की टीम के पंचनामें पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया और पूरे मार्ग का सीमांकन करने की मांग करते रहे अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों की मांग अनसुनी करने पर सभी ग्रामीणों ने सीमांकन संबंधित पांच में पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया और ग्राम पंचायत पोखरनी के सरपंच को पूर्ण मार्ग का सीमांकन करवाने संबंधित आवेदन दिया।