Weather Alert Mp: कड़ाके की ठंड के साथ शीत लहर चलेगी, कई जिलों में बारिश होने की संभावना : देखे केसा रहेगा आपके शहर का मौसम
‘Madhya Pradesh, Cg’ मौसम विभाग ने 18 जनवरी को कई शहर में ठंडी हवाओं यानी शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। दो दिनों से ठंडी हवाओं ने दस्तक दे दी है। जिसके चलते कई जगह लोग दिन में भी अलाव जला रहे है। छत्तीसगढ़ में मौसम का हाल जानें तो विभान ने राज्य के कई जिलों में आज बारिश की संभावना जताई है.
उत्तर से आ रही सर्द हवाओं के कारण ठिठुरन बढ़ गई है. बर्फीली हवाओं ने पारा लुढ़का दिया है. साथ ही सभी जिलों में ठिठुरन वाली ठंड भी बढ़ गई है. इस बीच मौसम विभाग ने कई जिलों में कोल्ड वेव और घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है 18 जनवरी को छतरपुर, ग्वालियर, दतिया, पन्ना, दमोह, सागर, सीधी, रीवा, टीकमगढ़, निमाड़, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, छतरपुर, मंदसौर नीमच और चंबल संभाग के जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है।