ब्रेकिंग
हंडिया:  हरदा विधायक डॉ. दोगने ने ग्राम हंडिया में विकास कार्यो का भूमि पूजन किया!  रहटगांव: स्वर्गीय माँगीलाल जी बटाने की द्वितीय पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित !  चलती बस मे हाइवे पर लगी आग ! बस मे सवार सभी यात्री सकुशल फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग टिमरनी: वन एवं वन्यप्राणी सुरक्षा के तहत् प्रशिक्षण सह-जागरूकता अभियान कार्यकम मप्र.में जातिगत टिप्पणी पर दो पक्षों मे मारपीट अब तुम लोग कुर्सी पर बैठ रहे हो ! अपने घर के सामने कु... अलाव से निकली आग ने 3 लोगो को जलाया ! अलाव सेंकने के बाद आग को नही बुझाने पर भड़क गई आग हो गया बड़ा ह... जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने आज से प्रारम्भ होगा ‘‘नर्मदा पेडल फेस्ट’ सीधी में नायब तहसीलदार रिश्वत लेते रंगे हाथ धराया!  काम कराने के बदले 25 हजार लेते लोकायुक्त ने रंग... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 22 दिसंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह के लिये तिथियां निर्धारित

Weather News : भोपाल – हरदा सहित इन जिलो में होगी बारिश, यह जिले अभी भी प्यासे

कुछ जिलो में औसत से कम हुइ्र वर्षा

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भोपाल। पिछले एक सप्ताह से प्रदेश में कहीं झमाझम बारिश तो कही हलकी छुटपुट के साथ बारिश हो रही हैं। हरदा में तो अजब नजारा देखने को मिलता है आधे शहर में बारिश तो आधे में तेज धूप ऐसा विगत 3 दिनो में कई बार देखने को मिला है।मप्र में ;अलग.अगल स्थानों पर चार प्रमुख मौसम प्रणालियां सक्रिय हैं। इनमें से मानसून द्रोणिका मध्य प्रदेश के ग्वालियर से होकर गुजर रही है। इस वजह से लगातार आ रही नमी के कारण प्रदेश में बादल बने हुए हैं।

इन जिलो में सोमवार हो सकती है बारिश

- Install Android App -

मौसम विभाग के मुताबिक दिन का तापमान बढ़ा हुआ रहने से रविवार.सोमवार को पूरे प्रदेश में गरज.चमक के साथ छिटपुट वर्षा हो सकती है। विशेषकर भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम जबलपुर संभागों में मध्यम स्तर की वर्षा होने की संभावना है। उधर पिछले 24 घंटों के दौरान रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक सिवनी में 42.4, नर्मदापुरम में 15.8, खंडवा में 8 बैतूल में 7.4, रतलाम में 7, छिंदवाड़ा में 4 भोपाल में 0.1 मिलीमीटर वर्षा हुई।

 बारिश की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि इन मौसम प्रणालियों के प्रभाव से लगातार नमी आ रही है। इस वजह से प्रदेश में अलग.अलग क्षेत्रों में गरज.चमक के साथ वर्षा हो रही है। इसी क्रम में रविवार.सोमवार को भोपाल, इंदौर, जबलपुर, नर्मदापुरम में संभाग के जिलों में गरज.चमक के साथ मध्यम स्तर की वर्षा होने की संभावना है।

यह जिले अभी भी प्यासे

बता दें कि सितंबर माह में हुई झमाझम वर्षा से प्रदेश में सितंबर माह का सामान्य वर्षा का अभी तक का कोटा पूरा हो गया है। इस सीजन में एक जून से लेकर रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 933ण्7 मिमीण् वर्षा हो चुकी है। जो सामान्य वर्षा 935ण्1की तुलना के समकक्ष है। हालांकि अभी भी प्रदेश के छह जिले मेें गुना, अशोकनगरएदमोहए सतनाए रीवा एवं सीधी में सामान्य से 23 से लेकर 37 प्रतिशत तक कम वर्षा हुई है।