ब्रेकिंग
जिंदगी और मौत के बीच झूलता आदिवासी युवक, रेफर मरीज को रात 2 बजे तक नहीं मिली एम्बुलेंस इंदौर में बारिश के बीच निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर भोपाल में गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन गैस का रिसाव तीर्थदर्शन योजना का विस्तार होगा: सीएम सोना 500 रुपये टूटकर 1,01,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी स्थिर मध्य प्रदेश में 15 अगस्त से बंद होगी Dial 100 सेवा, नई सुविधा को CM मोहन यादव देंगे हरी झंडी मप्र में 64 लाख अमीर उठा रहे BPL का राशन हरदा: 7 यात्री बस, 2 मेजिक पर चालानी कार्यवाही व एक वाहन जप्त किया !  RTO बोले यादव बस पर भी हुई का... गैस पीड़ितों के मुआवजे को लेकर हाईकोर्ट में 22 सितंबर को सुनवाई पार्वती नदी में बहा मासूम, बचाने कूदी मां भी डूबी, बेटा अब तक लापता

Weather Report : 2 सितंबर से मानसून फिर सक्रिय. जानिए किन राज्यों में होगी झमाझम,भारी बारिश…सूख रही किसानों की फसलें

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार आज हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ स्थानों पर जोरदार बारिश होने की उम्मीद है| आज 19 राज्यों में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है।

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 मौसम : मानसून को लेकर एक अच्छी खबर आ रही है कि यह एक बार फिर रफ्तार पकड़ने जा रहा है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार आज हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ स्थानों पर जोरदार बारिश होने की उम्मीद है। IMD का कहना है कि उत्तर भारत के क्षेत्रों जैसे पंजाब, हरियाणा, उत्‍तर-प्रदेश के लोगों को बारिश के लिए अभी एक-दो दिन का इंतजार करना पड़ेगा। इन राज्यों में एक फिर से भीषण गर्मी और उमस के कारण पारा लगातार चढ़ता जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार दो सितंबर के बाद यहां बारिश हो सकती है।

- Install Android App -

इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में आज हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। एक या दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। नार्थ-ईस्‍ट के राज्‍यों में आज हल्‍की बारिश होने के आसार है। मौसम विभाग की मानें तो आज मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा असम, सिक्किम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में भी बारिश होगी। कुछ इलाकों में तेज बारिश भी हो सकती है। पश्चिम बंगाल के हिमालय से सटे क्षेत्रों में भी आज बारिश होने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार, आज 19 राज्यों में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है।

 12 से अधिक गांवों में पानी घुस गया है

बिहार में कमला और कोसी नदी में जलस्तर बढ़ जाने से बाढ़ के हालात बने हुए है। दरभंगा में बाढ़ ने दुबारा दस्तक दे दी है। 12 से अधिक गांवों में पानी घुस गया है। कुशेश्वरस्थान पूर्वी के निचले इलाके में नदी के जलस्तर के बढ़ते ही सड़क मार्ग बंद होने लगे है।

दक्षिण भारत में बारिश की संभावना
IMD ने दक्षिण भारत में भी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। आज दक्षिण भारत में केरल, लक्षद्वीप, तेलंगाना, कर्नाटक और मध्य महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश के आसार है। उधर, पूर्वी उत्‍तर-प्रदेश, ओडिशा और छत्‍तीसगढ़ में हल्‍की से मध्‍यम बारिश होने की संभावना है।