ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 11 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे संकट मोचन हनुमान मंदिर में सच्चे श्रद्धा से आए भक्तों की होती है मनोकामना पूरी खाद्य प्रतिष्ठानों के निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाये जाने पर 2 प्रकरण बनाये हंडिया : पीएम श्री माध्यमिक विद्यालय हंडिया में मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व, वरिष्ठ शिक्षकों का किय... देश मे बारिश ने बिगाड़े हालत, मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी उफान पर , दिल्ली में भारी बारिश आवागमन बाधित,... मोहित हत्याकांड में फरार आरोपी भी पकड़ाए, चार पुलिस वालों की संलिप्तता पर उठे सवाल ! आखिर कौन पुलिस व... गुरु पूर्णिमा हमारे अज्ञान को दूर करने वाले शिक्षकों के सम्मान में मनाई जाती है।- ज्योतिष गुरू पंडित... घोर कलयुग : मां के साथ बेटे ने की धोखाधड़ी, खाते से निकाले 5 लाख रुपए , मां की शिकायत पर थाने में बे... Live today: नर्मदा नदी उफान पर मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे। हंडिया और नेमावर घाट से लापरवाही अनदेखी : प्रशासन पर भारी ठेकेदार नर्मदा नदी में बाढ़ के बाद भी ठेकेदार चला रहा है नाव, हो स...

दलित छात्र ने बुलेट चलाई तो दबंगो ने मारपीट कर उसके हाथ काटे!  दबंगो ने घर पहुंचकर पीड़ित के परिजनों से मारपीट कर घर में की तोड़फोड़

दलित छात्र बाइक चला रहा था सवर्ण युवको को नागवार गुजरा और उसके साथ मारपीट की और धारदार हथियार से उसके हाथ काट डाले….पढिये पूरी खबर विस्तार से

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 तमिलनाडु। आज भी ग्रामीण क्षेत्रो में जातिगत भेदभाव के मामले कम नही हुए है।दलित अगर सवर्ण वर्ग की बराबरी करे तो उनके सम्मान को ठेस लगती है और उन्हे वो अपमानित करते है एक ऐसी दिल दहलाने वाली घटना प्रदेश के शिवगंगा जिले में हुई है। 21 वर्षीय दलित छात्र बाइक बुलेट चला रहा था तो गांव के उंची जाति युवको ने बेरहमी से पीटते हुए धारदार हथियार से उसके दोनों हाथ बुरी तरह काट डाले।

छात्र जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार घटना के बाद से पीड़ित छात्र आर. अय्यासामी को गंभीर हालत में मदुरै के सरकारी राजाजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह अस्पताल शिवगंगा से करीब 45 किलोमीटर दूर है। डॉक्टरों के मुताबिक, उसके दोनों हाथों में गहरे घाव हैं और उसे ठीक होने में काफी समय लग सकता है।

गांव के तीन युवकों ने रास्ते में रोका और हमला किया

- Install Android App -

पुलिस की जानकारी के अनुसार, अय्यासामी बुधवार रात अपनी बुलेट बाइक से घर लौट रहा था. तभी गांव के ही तीन युवक आर. विनोदकुमार (21), ए. अतीश्वरन (22) और एम. वल्लरासु (21) ने उसे रास्ते में घेरकर जाति सूचक शब्द से पहले धमकाया विरोध करने पर और तेज धारदार हथियारों से उस पर हमला कर दिया।

बुलेट चलाने का हक़ सिर्फ ऊची जाति को है

हमलावरों ने अय्यासामी से कहा, “बुलेट बाइक चलाने का हक सिर्फ ऊंची जाति के लोगों को है, दलित इस पर नहीं चल सकते.” इसके बाद उन्होंने उसके दोनों हाथों पर हमला किया. हमले में वह बुरी तरह घायल हो गया और किसी तरह अपनी जान बचाकर भागा।

दबंगो ने घर मे घुसकर की मारपीट

घर पहुंचा तो उग्र भीड़ ने परिवार को बनाया निशाना

जख्मी हालत में जैसे-तैसे अय्यासामी घर पहुंचा और परिजन उसे अस्पताल ले जाने लगे,हमलावरों के साथ बहुत से लोग आए और उनके घर में तोड़फोड़ की। घटना के बाद से पीड़ित परिवार दहशत में आ गया।