ब्रेकिंग
Harda today news: कलेक्टर श्री जैन ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं बुलडोजर कार्यवाही 2000 झुग्गियां हुई जमींदोज: लोगो मे भय और आक्रोश का माहौल गुजरात मे मूसलाधार बारिश से 14 लोगो की मौत। 16 लोग गंभीर घायल Big news कन्नौद देवास: ट्रिपल वाहन दो बस एक डंफर की दर्दनाक भिड़त, 1 की मौत, 4 गंभीर, कई यात्री गंभ... भारत में पाकिस्तान पर एक्शन की तैयारी..? 24 घंटे में NSA अजीत डोभाल ने पीएम मोदी से दूसरी मुलाकात MP Board Result 2025: 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज सुबह 10 बजे, ऐसे करें डायरेक्ट चेक बिना किसी दिक्क...  25 मई से 3 जून तक तपेगा नौतपा: नौतपा के प्रारम्भ में तेज गर्मी हवा आँधी और बारिश होगी !  नीट एग्जाम में फर्जीवाड़े का हुआ खुलासा 5 को किया गिरफ्तार,NEET में डमी कैंडिडेट के बदले वसूलते मोटी... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 6 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे सिवनी मालवा: शहर में नल जल योजना की धीमी रफ्तार नागरिक हो रहे हैं परेशान,

कौन बना रहा है सड़क?? नगर पालिका, पंचायत, नहर विभाग को नहीं मालूम , विभागों सहित नागरिकों को भी जानकारी नहीं,  सभी विभागों ने झाडा अपना अपना पल्ला

केके यदुवंशी 

सिवनी मालवा। बानापुरा से लगी ग्राम पंचायत बराखड़ से नहर विभाग के क्षेत्र से आने वाली सड़क को कोंन बना रहा है। यह बात किसी भी विभाग तवा नहर, नगरपालिका और ग्राम पंचायत किसी को भी पता नही है। इतना ही नही यह बात यहां के नागरिकों को भी पता नही है। अब यहां यह बात तुल पकड़ रही है कि जब किसी विभाग को पता नही सभी ने अपना पल्ला झाड लिया है कि सड़क कोंन बना रहा है ग्राम पंचायत बराखड़ क्षेत्र में तवा नहर विभाग की भूमि पर सड़क निर्माण करने का मामला सामने आया तो तवा नहर विभाग नगरपालिका और ग्राम पंचायत बराखड़ किसी के द्वारा किसी को भी नही पता कि यह सड़क निर्माण कोंन कर रहा है।

 

यहां पहले तवा नहर विभाग की पट्टी बनी थी। जिसपर से किसान आना जाना करते थे। यहां के लोगो का कहना है कि यह सड़क निर्माण कर लोग अतिरिक्त बची भूमि पर अपना कब्जा करना चाहते है।

- Install Android App -

ग्रामीणों ने कहा रात में बनाई गई सड़क

रातो रात यह सड़क निर्माण किया जा रहा है। इस संबंध में नगरपालिका के प्रभारी सी एम ओ अमरसिंह उइके का कहना है कि सड़क का निर्माण निलय ड्रीम कालोनी के बगल से किया जा रहा है जो हमारे क्षेत्राधिकार में नही आती है। हम नही बता सकते कि यह सड़क निर्माण कोंन कर रहा है।

 

तवा नहर विभाग की ई ई राज श्री कटारे का कहना है कि यह सड़क बनाने कि हमारे द्वारा किसी को भी अनुमति नही दी गयी है। हमने अपने विभाग के एस डी ओ को भेजकर सड़क निर्माण कार्य रुकवा दिया है। पर हमे भी यह जानकारी नही है कि यह सड़क निर्माण कोंन कर रहा है। इसी तरह ग्राम पंचायत बराखड़ की रोजगार सहायक प्रियंका लोवंशी ने बताया कि हमारी पंचायत के पास इसकी कोई जानकारी नही है कि यह सड़क का निर्माण कोंन कर रहा है।

इस तरह यह सड़क निर्माण के लिए संबंधित सभी विभागों ने अपना अपना पल्ला यह कहकर झाड लिया है कि उनके द्वारा ना तो किसी को सड़क निर्माण की अनुमति दी गयी है और नाही उन्हे पता है कि इस सड़क का निर्माण कोंन कर रहा है। अब विचारणीय प्रश्न यह है कि यह सड़क निर्माण का कार्य कोंन कर रहा है और और यहां के नागरिकों को भी नही पता कि कोंन सड़क निर्माण कर रहा है यह सब अब जांच का विषय बन गया है।