ब्रेकिंग
हरदा सिराली: बाइक सवार युवकों ने 6 साल के मासूम को मारी टक्कर, मौके पर ही मौत ! परिवार में छाया मातम टिमरनी: संघ से जुड़े स्वर्गीय श्री शेषनारायण राठौर के निधन के बाद दिव्यांग बेटी के भाई बने कांग्रेस ... नर्मदापूरम : जिले के ग्राम कोटल्या खेड़ी बना शराबियों का अड्डा, गांव में कचरे के ढेर में शराब की खाल... सिवनी मालवा: न्यायालय के कंप्यूटर प्रिंटर मे घुसा साँप न्यायालय में मच गया हड़कंप, 20 मिनिट रुक गया ... सिवनी मालवा: नवरात्री में मंदिर मे महिला से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को भेजा जेल !  आरोपी भाजपा पिछड़ा ... हरदा: यातायात पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों पर चालानी कार्यवाही की ! 20 वाहनों के चाला... खुशियों की दास्तां :स्वसहायता समूह से जुड़ी दुर्गाबाई, पहले सिलाई का काम फिर आय बढ़ी तो किराना दुकान... हरदा: आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही जिले में मिनी अवैध शराब के 12 अड्डों पर छापा मार कार्यवाही, शरा... पशुपालन गौवंश: हरदा जिले में पशुधन गणना कार्य के लिए संगणकों का द्वितीय प्रशिक्षण संपन्न हरदा: 33 केवी फीडर सोनतलाई, अबगांव खुर्द, कांकरिया व करताना से संबंधित क्षेत्र में 19 अक्टूबर को विद...

गुजरात मे मस्जिद, दरगाह और एक कर्बिस्तान क्यू हटाया और 135 उत्पाती को लिया हिरासत मे पढिये पूरी खबर

60 करोड़ की 15 हैक्टर जमीन अतिक्रमण मुक्त कराई

अतिक्रमण रोधी अभियान में 52 ट्रैक्टरों, 58 बुलडोजरों, दो हाइड्रा क्रेनों, 5 ट्रक, 2 एम्बुलेंस और 3 दमकल गाड़ियों को काम पर लगाया था*

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 गुजरात। सोमनाथ से लगे क्षेत्र मे स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने आवैध अतिक्रमण को हटाया इस दौरान उन्हे लोगो की नाराजगी को भी सहना पड़ा।वहां मौजूद कई लोगों खूब उत्पात भी मचाया, जिसके बाद 135 लोगों को हिरासत लिया गया।

- Install Android App -

पूरी खबर विस्तार से,,

गिर में सोमनाथ मंदिर से सटे इलाकों में इन दिनों तनावपूर्ण माहौल है। यहां प्रभास पाटन कस्बे में जिला प्रशासन ने अल्पसंख्यक समुदाय के 9 धार्मिक इमारतों को ध्वस्त कर दिया। इनमें मस्जिद, दरगाह और एक कर्बिस्तान भी शामिल हैं. इन दौरान वहां मौजूद कई लोगों खूब उत्पात भी मचाया, जिसके बाद 135 लोगों को हिरासत में लिया गया. लोगों का दावा है कि इनमें से कुछ इमारतें पुरानी थी।वहीं प्रसाशन के मुताबिक, ये इमारतें अवैध रूप से सरकारी जमीन पर बनी थीं, जिन्हें अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत वहां से हटाया गया है.

जिला प्रशासन ने एक बयान में कहा कि सोमनाथ मंदिर स्थल, वेरावल के प्रभास पाटन में सरकारी जमीन पर अनधिकृत संरचनाओं को हटाने के लिए चलाए गए अभियान के लिए सैकड़ों पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था. प्रशासन ने कहा कि तड़के शुरू हुए अभियान के दौरान धार्मिक संरचनाओं और कंक्रीट के घरों को ध्वस्त कर दिया गया और 60 करोड़ रुपये मूल्य की लगभग 15 हेक्टेयर सरकारी भूमि को मुक्त कराया गया।

इस अतिक्रमण रोधी अभियान में 52 ट्रैक्टरों, 58 बुलडोजरों, दो हाइड्रा क्रेनों, 5 ट्रक, 2 एम्बुलेंस और 3 दमकल गाड़ियों को काम पर लगाया गया. इसके अलावा यहां सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और जिला प्रशासन के सीनियर अधिकारियों के साथ 788 पुलिसकर्मियों और राज्य रिजर्व पुलिस बल (SRPF) के जवानों को तैनात किया गया था।