पत्नि ने पति के सर पर पत्थर पटक कर की हत्या : अंग्रेजी फिल्म देख अप्राकृतिक हरकत करता था बचाव मे हो गई हत्या
अब हर हाथ मे मोबाइल है जिस पर इंटरनेट से फिल्म देखते है पति द्वारा अंग्रेजी फिल्म देख अप्राकृतिक कृत्य का विरोध करने पर गाली देना मारपीट से परेशान पत्नि ने उसके सर पर पत्थर मार हत्या कर दी।
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 कोरबा।जिले मे एक व्यक्ति की लाश मिली जिसका सर बुरी तरह से कुचला हुआ था।पोस्ट मार्टम की रिपोर्ट मे सर पर सख्त चीज़ से वार करना आया था।पुलिस ने मामला दर्ज कर परिजनो से पूछताछ की।
पूरी घटना विस्तार से
घटना जिले के वनांचल थाना लेमरू क्षेत्र के ग्राम कुटुरुवा, पलोटी नगर में 40 साल का जयप्रकाश तिर्की अपनी पत्नी अमासो बाई के साथ रह रहा था। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी अमासो बाई से पूछताछ की, तो वह बार-बार बयान बदल रही थी । पुलिस का संदेह मृतक की पत्नी पर हुआ और सख्ती से पूछताछ की।
घटना की रात हुई हाथापाई
घटना की रात पति की हरकत पर दोनो के बीच विवाद हुआ था पति ने पत्नि के साथ मारपीट की उसका गला दबाया बचाव मे अमासो ने पति को धक्का दिया। तो वह नीचे गिर पड़ा और उसका सिर पत्थर से टकरा गया। इसके बाद अमासो ने पति के सिर को पकड़कर पत्थर में दो-तीन बार पटका, इससे उसकी मृत्यु हो गई। महिला के बयान के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।