ब्रेकिंग
Big breaking news: भूकंप से हिली धरती घबराये लोग निकले घरो से बाहर :   सुबह 6 बजे अचानक हिली धरती ह... नकली सिगरेट बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़: छापामार कार्यवाही में 52 लाख की गोल्ड फ्लेक नकली सिगरेट... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 22 जुलाई 2025 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा: खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर खाद्य पदार्थों के सैम्पल लिये जिले में आज से प्रारम्भ होगा दस्तक अभियान ! 16 सितम्बर तक जिले के 69922 बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण ... हरदा पुलिस की मुहिम—नशे के खिलाफ जागरूकता की लहर , विद्यालयों और कॉलेजों में नशे के विरुद्ध चला जनज... हरदा: भारतीय किसान संघ मांग किसानों को लाइन में खड़ा करना बंद करें हंडिया : हंडिया पुलिस स्कूलों में जाकर छात्र छात्राओं को बता रहे नशे के दुष्परिणाम,  नशे से दूरी है ... हरदा: मंडी में मूंग फसल बेचकर जा रहे व्यापारी के ट्रक से 11 लाख की चोरी ,48 घंटों में पुलिस ने किया ... सिवनी मालवा: मूंग चूरी के अवैध परिवहन पर कार्रवाई, कलेक्टर के निदेश पर ट्राली जब्त

हद कर दी आपने: पीडब्ल्यूडी ठेकेदार की मेहरबानी: दो हेड पंपों को गले तक दबाकर जिंदा छोड़ दिया। धन्य हो पीएचई विभाग। धन्य हो ग्राम पंचायत पोखरनी

खिरकिया। खिरकिया सड़क निर्माण करने वाले पीडब्ल्यूडी विभाग के ठेकेदार का एक और कारनामा देखने को मिला जिसमें लोगों की प्यास बुझाने वाले अच्छे भले दो हैंडपंपों को बिना ऊपर उठाए सड़क निर्माण कर दिया। हैरानी की बात है कि ग्राम पंचायत द्वारा भी हेंड पंपों को बचाने के लिए तत्काल कोई प्रयास नहीं किया गया। पानी देने वाली हैंड पंप की टोटी और सड़क के बीच मात्र दो चार इंच का अंतर रह गया है।

कारण हेड पंप के नीचे बर्तन नहीं लग रहे हैं मजबूरन ग्रामीणों को कटोरा से अपने बर्तनों में पानी भरना पड़ रहा है। पानी भरने में समय ज्यादा लगने पर बेटियों की पढ़ाई पर भी असर हो रहा है । ढाई महीना हो गए हैं।

दूसरी और नल जल योजना की बात करें तो वह भी जगह-जगह क्षतिग्रस्त होकर सड़कों पर व्यर्थ पानी फैल कर कीचड़ गंदगी मच्छर बीमारी पैदा कर हो रही है पीएचई विभाग का ध्यान है ना ही ग्राम पंचायत पोखरनी का ।

 

- Install Android App -

इनका कहना है।

पीएच विभाग में शनिवार को मैडम से बात हुई हेड पंप के ठिए आ गए हैं लेकिन अभी उनका आदमी नहीं आया है दो-चार दिन में लगा देंगे।

सहायक सचिव महेंद्र सोनी

सड़क निर्माण के समय निर्माण एजेंसी और ग्राम पंचायत ने सूचना नहीं दी थी। टेंडर लगाए थे वो निरस्त हो गए। दोबारा इस कार्य के लिए टेंडर लगाए है।  दो से चार दिन में समस्या का समाधान हो जायेगा।

  संगीता  जी  उपयंत्री PHE हरदा