हद कर दी आपने! बीते दिन माह गांव के तीन हैंडपंप अधमरे : ,विभाग की लापरवाही खामियाजा भुगत रहे ग्रामीण। खबर लगाई तो बौखलाया सरपंच देखे वीडियो।
हरदा। खिरकिया विकासखंड की ग्राम पंचायत पोखरनी में pwd विभाग के एक ठेकेदार ने तीन माह पहले एक सड़क बनाई। और तीन हैंडपंप को जमीन में गाड़ दिया। और अधमरा छोड़ दिया। ग्रामीण महिलाएं पीने के पानी के लिए प्रतिदिन परेशान होती है। घंटों हेडपंप पर खड़ी होकर पानी लौटे से गिलास से भरने को मजबूर है
गांव में नल जल योजना भी खराब है। ऐसे हालात अव्यवस्थाओं को लेकर जब मकड़ाई एक्सप्रेस के प्रतिनिधि ने गांव की महिलाओं की आवाज उठाई तो खबरों से बौखलाकर गांव का सरपंच महिपाल सिंह भड़क गया। और अभद्र भाषा का उपयोग करने लगा। जब जिम्मेदार ही ग्रामीणों की शिकायत पर पल्ला छाड़कर हाथ पर हाथ धरे बैठ जायेगे। तो आप जनता कहा जाएगी। लोकतंत्र का चौथे स्तंभ के रूप में पत्रकार अपना फर्ज निभाते है।लेकिन एक जिम्मेदार जन प्रतिनिधि की भाषा शैली से आप अंदाजा लगा सकते है कि गांव की क्या स्थिति होगी। ऊपर वीडियो जरूर देखे। वीडियो देखकर आप अंदाजा लगा सकते है कि महिलाएं पीने के पानी के लिए पिछले तीन माह से कितना परेशान हो रही है।