jhankar
ब्रेकिंग
लाड़ली बहना योजना का नाम बदलेगा, अब कहलाएगी ‘देवी सुभद्रा योजना’ नियम तोड़ने पर पुलिस वालों के ही कट गए चालान, बहस करते रहे गए वार्दीधारी इंदौर महापौर का मेट्रो अधिकारियों पर फूटा गुस्सा, बोले – सर्विस रोड अब तक क्यों नहीं?’ तीर्थदर्शन योजना के तहत वृद्धजन वैष्णो देवी यात्रा करेंगे !तीर्थ यात्रा के लिये 30 जनवरी तक आवेदन लि... पत्रकारों ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर सिद्धार्थ जैन को ज्ञापन सौंपा , रखीं छह महत्वपूर्ण मांगे ! कांग्रेस पार्षद अनवर की पार्षदी खत्म: 5 साल तक नहीं लड़ सकेंगे चुनाव मध्यप्रदेश के 8 नगर निगमों में जल्द शुरू होगी इलेक्ट्रिक बस सेवा सिंहस्थ क्षेत्र में जमीन अधिग्रहण का विरोध, लैंड पुलिंग के नाम पर जमीन छीनने का आरोप मध्य प्रदेश में अगले 3 दिनों तक पड़ेगी भारी ठंड कश्मीर में कई जगहों पर छापा, उमर के 2 भाई गिरफ्तार

अग्निवीर भर्ती की लिखित परीक्षा का शेड्यूल जारी परीक्षा 17 अप्रैल से 26 अप्रैल तक चलेगी

अग्निवीर भर्ती की लिखित परीक्षा का शेड्यूल अधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। परीक्षा 17 अप्रैल से 26 अप्रैल तक चलेगी। सेना भर्ती कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अग्निवीर जीडी, अग्निवीर क्लर्क, स्टोर कीपर, ट्रेड्समैन आठवीं-दसवीं उत्तीर्ण सहित सभी पदों के लिए परीक्षा होगी। इसके लिए विस्तृत शेड्यूल joinindianarmy.nic.in पर जारी कर दिया है।

- Install Android App -

जनरल ड्यूटी केटेगरी के अभ्यर्थियों की परीक्षा 17 से 21 अप्रैल तक रोजाना तीन-तीन शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। प्रथम शिफ्ट सुबह 8.30 बजे, द्वितीय 11.30 बजे और तृतीय दोपहर 2.30 बजे होगी। एक घंटे का पेपर होगा। परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पहले उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा। आधा घंटा पहले परीक्षा केंद्र का गेट बंद कर दिया जाएगा।