मकड़ाई एक्सप्रेस इंदौर| आचार्य अनिरुधाचार्य महाराज के मथुरा स्थित आश्रम को बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र मिला है। साथ ही पत्र में उन्हें और उनके परिवारजनों को जान से मारने की धमकी भी दी गई है। इस समय अनिरुधाचार्य महाराज परदेशीपुरा में आयोजित सात दिनी भागवत कथा के लिए शहर आए हैं।
आचार्य अनिरुधाचार्य को जान से मारने की धमकी देते हुए पत्र में लिखा है कि तुम्हें मारना हमारे लिए कोई बड़ी बात नहीं है। तुम कब उठते हो, कितनी बजे सोते हो, कहां-कहां जाते हो इस सबके बारे में हमें जानकारी है। आगे आप समझदार हैं।
महाराज ने कहा कि मथुरा के उनके आश्रम को बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र मिला है। जिस आश्रम को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है वहां हजारों की संख्या में माताएं रहती हैं। उन्होंने बताया कि पहले भी इस तरह की धमकी मिल चुकी है। साथ ही जान से मारने की धमकी भी मिल चुकी है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि वह इस पर उचित कार्रवाई करे। जब उनसे पूछा गया कि क्या उनके जीवन पर भी कोई संकट है, तो उन्होंने कहा कि हो भी सकता है। सरकार इस पर जो भी कार्रवाई कर सकती है करे|