कोरोना मरीजों के घर जाकर उनके हाल जाने
हरदा। कोविड 19 की बीमारी का संक्रमण रोकने हेतु अनुभाग टिमरनी के अधिकारियों द्वारा फील्ड में जाकर निरन्तर प्रयास किया जा रहा है। अनुविभागीय अधिकारी श्रीमति रीता डेहरिया, तहसीलदार रहटगांव विंकी सिहमारे, आर.आई सोडलपुर लालू तिरोले एवं प्रभारी सी डी पी ओ टिमरनी सुश्री संगीता द्वारा तहसील रहटगांव के ग्राम धौलपुरकलॉ, कासरनी का भ्रमण किया गया। धौलपुरकलॉ में कोरोना मरीजों के घर जाकर उनके हाल जाने और मरीजो के परिजनों को स्वास्थ्य परीक्षण करवाने व घर से बाहर नहीं जाने संबंधी समझाइश दी गई। ग्राम कासरनी में ओरंगाबाद से आये मजदूरों का पंचायत भवन में क्वांरन्टाइन करने उपरांत उनके स्वास्थ्य के संबंध में समक्ष में जानकारी ली।