ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 29 अप्रैल 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Harda MP: सड़क दुर्घटना में घायल दिनेश को उपचार हेतु ‘‘एयर एम्बुलेंस’’ से भोपाल भेजा, मुख्यमंत्री ने ... हरदा मप्र: विकासखण्ड स्तरीय रोजगार शिविरों में 99 युवा चयनित पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में आदित्य धार्मिक ने राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। हरदा: नपा परिषद हरदा में सफाई कर्मचारीयो और अन्य कर्मचारियों को समय ओर नहीं मिल रहा वेतन, बीते दो मा... प्रांतीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग से बदलेगी नवयुवकों की दिशा। हरदा: अखबारों समाचार माध्यमों में प्रकाशित समस्याओं के संबंध में अधिकारी त्वरित कार्यवाही करें: कलेक... हरदा: समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम 29 अप्रैल को होगा मध्यप्रदेश सरकार की बड़ी घोषणा: कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 55% हुआ, एरियर का भुगतान पांच किस्तों मे... हंडिया: बैशाख मास की सत्तू अमावस्या पर हजारों श्रद्धालुओं ने किया नर्मदा स्नान!  जलस्तर की कमी से श्...

अन्नदाता आज भी अपने खेतों में मछुन्दरी माता की करते है पूजा

दीपक राठौर की रिपोर्ट।  सिराली महेन्द्रगांव. प्राचीन परंपरा को बनाये रखने तथा फसलो की अच्छी पैदावार के उद्देश्य से ग्रामीण अंचल के अन्नदाता आज भी अपने खेतों में मछुन्दरी माता की पूजा करते है ।
कृषक मनमोहन गौर ने बताया कि रबी मौसम में गेंहू और चने की बोवनी होने के उपरान्त किसान एक परिवार की तरह खेतो में एकजुट होकर मछुन्दरी माता की पूजा करते है। गांवो में यह पूजा फसलो की अच्छी पैदावार तथा धरती माँ के प्रति सच्ची भक्ति का प्रतीक मानी जाती है। पूजा करने के उपरान्त चना तथा गेंहू की गुंगरी बनाकर परंपरा अनुसार उसमे गुड़, घी मिलाकर गांव में वितरित की जाती हैं।

- Install Android App -

प्रत्येक अन्नदाता करता है पूजा
क्षेत्र में प्रत्येक गांव का अन्नदाता यह पूजा करता है। किसी कारणवश कोई अन्नदाता पूजा नही कर पाता तो यही पूजा वह अगले वर्ष करता है। धरती माँ की यह पूजा अन्नदाता की लिए लाभकारी मानी जाती हैं।
ऐसे की जाती है , मछुन्दरी माँ की पूजा
रवी मौसम में जिस किसान की बोवनी पूर्ण हो जाती है, वह सबसे पहले अपने खेत में लकड़ी की मढ़िया बनाते है, उस मढ़िया के भीतर आटे के हल अथवा मिट्टी के ढ़ेले को मछुन्दरी माता की प्रतिमा मानकर रखते हैं। इसके बाद धरती माँ की पूजा अर्चना कर गुंगरी भेंट की जाती हैं।
मिट्टी के करवे में दुध भरकर मढ़िया के सामने रखकर गर्म किया जाता हैं, ऐसी मान्यता है , कि यदि दुध उफनकर माँ नर्मदा नदी दिशा की ओर बहता है, तो फसलो का उत्पादन अच्छा होता है। इसके बाद परिवार का प्रत्येक सदस्य खेत में लोट मारता है तथा अन्य सदस्य एकदूजे को छोटे छोटे कंकड मारकर परंपरा को पूर्ण करते हैं।
वर्ष में एक बार होती है यह पूजा किसानों से मिली जानकारी के अनुसार रवी मौसम में फसलो की बोवनी के बाद ही पूर्ण विधि विधान के साथ मछुन्दरी माता की यह रोचक पूजा वर्ष में एक बार ही की जाती है। किसानों ने बताया कि पूजा में मछुन्दरी माता की खूब जय बोली जाती हैं। जिससे प्रसन्न होकर माता आशीर्वाद देती है, तो फसलों की खूब पैदावार होती हैं।

पूजा ही परंपरा हैं।
खेत किसानो के लिए माँ के समान है । विधि विधान के साथ अन्नदाता द्वारा मछुन्दरी माँ की पूजा खेतो के प्रति आस्था रखकर अच्छी पैदावार के लिए प्राचीन परंपरा के साथ की जाती है। क्षेत्र का प्रत्येक किसान यह पूजा श्रद्धाभाव से करता हैं।
राजनारायण गौर, भाकिसं ,जिला हरदा