ब्रेकिंग
हंडिया : जय अंबे जय दुर्गे जयकारों के बीच मां दुर्गा की प्रतिमाएं विसर्जन कुंड में हो रही विसर्जित। ... पड़ोसी देश कभी भी हम पर हमला कर सकते है,हमेशा तैयार रहे !  विजया दशमी पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने... बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर: हंडिया, रहटगांव व चारूवा में 14 से 16 तक रोजगार मेले लगेंगे भोपाल: शादी करूंगा कहकर ब्यूटी पार्लर वाली युवती से सहकर्मी युवक ने बनाए शारीरिक संबंध,  दो साल से क... बांग्लादेश मे दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान हिन्दू समुदाय से हिंसा: दुर्गा पंडाल पर फेंके पैट्रोल बम MP NEWS: नकली नोट के साथ दो आरोपी गिरफ्तार: 10 हजार के नकली नोट जब्त  ATM लूटने की नीयत से बदमाशो ने कैमरे पर किया काला स्प्रे, सायरन बजते ही दुम दबाकर भागे: पुलिस ने आरो... नर्मदा बैक वॉटर मे डूबी रावण, मेघनाथ और कुम्भकर्ण की तपस्थली ! माँ नर्मदा के किनारे तपस्या कर शिव को... जैन मुनि श्री विशांत सागर से हुई मारपीट, 7 लोगो पर मामला दर्ज हरदा: विजयादशमी पर आज पुलिस लाइन में कलेक्टर श्री सिंह ने किया शस्त्र पूजन !

अवैध कालोनियों में निवास करने वाले परिवारों के साथ भाजपा सरकार ने किया धोखा – हेमंत टाले 

पूर्व सीएम शिवराज की घोषणा, पर सीएम मोहन यादव ने फेरा पानी।

भोपाल, हरदा: अवैध कालोनियों के साथ धोखा कर रही है प्रदेश की भाजपा सरकार उक्त आरोप लगाते हुए राजीव गाँधी पंचायतीराज संगठन प्रदेश अध्यक्ष हेमन्त टाले ने कहा है कि तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने 2011 में घोषणा की थी।

- Install Android App -

कि हम प्रदेश की सभी अवैध कालोनियों को वेध कर रहे हैं जिससे अवैध कालोनी वासियों ने राहत मेहसूस की थी कि अब उन्हें नारकीय जीवन से मुक्ति मिलेगी इसके बाद हर चुनाव से पूर्व भाजपा नेता अब तक केवल घोषणा करते रहे कि हम अवैध कॉलोनियों को वेध कर रहे हैं और अवैध कालोनियों में रहने वाले उम्मीद करते रहे कि कभी तो उनके दिन फिरंगे लेकिन प्रदेश सरकार ने अब उनकी आशा पर पूर्ण विराम लगा दिया है की किसी भी अवैध कॉलोनी को वैध नहीं किया जाएगा । सरकार की इस घोषणा ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि भाजपा सरकार बड़े लोगों की सरकार है और उसे मध्यम और गरीब वर्ग से कोई सरोकार नहीं है अगर वास्तव में सरकार कमजोर वर्ग का भला सोचती तो अपनी घोषणा से पीछे नहीं हटती जहां एक तरफ केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार उच्च वर्ग की सुविधाओं के लिए स्मार्ट सिटी के नाम पर अरबों रुपया खर्च कर रही है, जिसका लाभ कुछ खास वर्ग और लोगों को हि होगा दूसरी तरफ आबादी का बहोत बड़ा हिस्सा जिसमें मध्यम और गरीब वर्ग के लोग आते हैं जो अवैध कॉलोनियों में वर्षो से मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं एसे लोगों के लिए सरकार के पास खुद की घोषणा को पूरा करने के लिए फण्ड नहीं है ।

राजीव गाँधी पंचायतीराज संगठन प्रदेश में सरकार की वादा खिलाफी के विरूद्ध आवाज उठाएगा ।