ब्रेकिंग
CM मोहन यादव , मध्यप्रदेश मिनी पंजाब कहे जाने वाले हरदा जिले में खाद के लिए महिला पुरुष सभी लगे लाइन... मोहन यादव सरकार ने खिलाड़ियों को बनाया लखपति ट्रंप की मेक इन अमेरिका नीति से मेक इन इंडिया’ को कोई बड़ा खतरा नहीं एआई से आने वाले पांच सालों में खत्म हो जाएंगी 80 फीसदी नौकरियां संयुक्त राष्ट्र संघ को हुए 80 साल, क्यों अमेरिका की चलती हैं दादागिरी एनकाउंटर में मारा गया PLFI सुप्रीमो, 15 लाख का था इनाम घोषित हरदा खंडवा: प्रशासन की लापरवाही अनदेखी प्रतिदिन हो रहे हादसे, अब सर्व समाज सहित विभिन्न सामाजिक संग... सारनी की यूनिट नंबर 10 ने लगातार 150 दिन तक किया विद्युत उत्पादन भारत फिलीपींस जल्द असर दिखाने वाले प्रोजेक्ट्स की संख्या बढ़ाएंगे : पीएम मोदी ड्रग्स कांड के इंटरनेशनल कनेक्शन का खुलासा

अशोकनगर में टीवी डिबेट के दौरान ,कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं की आपस में मारपीट

मकड़ाई एक्सप्रेस अशोकनगर । भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता नेता एक टीवी डिबेट के दौरान आपस में भिड़ते नजर आएं इसका एक विडियों भी खूब वायरल हो रहा है। विडियो में कांग्रेस भाजपा कार्यकर्ताओ के बीच झूमा झटकी मारपीट करते नजर आ रहे है। विडियों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

- Install Android App -

ये है पूरा मामला

रविवार को जिले चंदेरी से कांग्रेस के विधायक गोपाल सिंह चैहान  दरअसल मामला रविवार है जहां अशोकनगर जिले के चंदेरी से कांग्रेस के विधायक गोपाल सिंह चौहान एक टीवी डिबेट कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस दौरान बीजेपी के कार्यकर्ता भी कार्यक्रम में पहुंचे। इस बीच जनता में से बीजेपी के खिलाफ गुंडागर्दी के आरोप की बात कही गई तो भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष नारायण सिंह यादव ने खड़े होकर कांग्रेस के विधायक के खिलाफ गुंडा शब्द का उपयोग कर दिया। जिसके बाद विधायक गोपाल सिंह चौहान आग बबूला हो गए। और फिर दोनों पार्टी के नेताओं के बीच झुमा झटकी होने लगी।