हरदा । जी हाँ। विगत वर्ष सेवानिवृत्त हुए प्रभारी सीएमएचओ केके नागवंशी अभी भी वर्तमान सीएमएचओ सिंह के साथ वाले क्वार्टर में निवास रत हैं। मिली जानकारी में उन्हें संविदा के रूप में कार्य करने हेतु सेवा प्रभार मिला है।
शासकीय नियमों के अनुसार संविदाकर्मियों के लिए शासकीय अधिकारियों को मिलने वाले आवास आवंटित नहीं होते। अब नागवंशीजी किन नियमों के तहत ये लाभ ले रहे हैं। वे ही बेहतर बता सकते हैं।
रोचक तथ्य यह है कि वर्तमान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एचपी सिंह जिनके पास के आवास में सेवानिवृत्त नागवंशी निवासरत हैं। उन्हें इस विषय पर ध्यान देने में एक साल लग गया कि आखिर संविदाकर्मी किन नियमों के तहत और कैसे शासकीय आवास के इस्तेमाल के अधिकारी हो सकते हैं।
एचपी सिंह ने आज रूबरू मुलाकात में नागवंशी के सरकारी आवास के इस्तेमाल करने के सवाल पर कहा कि उन्होंने आज ही बैठक में ऐसे संविदाकर्मियों को आवंटित आवास पर सवाल उठाते हुए मातहतों से जानकारी मांगी है कि आखिर किस नियम के तहत ये आवास का कबसे इस्तेमाल कर रहे हैं।