MAKDAI SAMACHAR उमरिया/चंदिया। चंदिया तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कौड़ियाा में किल कोरोना अभियान का सर्वे करने गई टीम के साथ मारपीट और अभद्रता करने के आरोप में पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया है। अभियान में शामिल लोगों के साथ गांव के लोगों ने यह कहकर विवाद शुरू कर दिया था कि जो इंजेक्शन लोगों को लगाया जा रहा है उसमें जहर मिलाकर लगाया जा रहा है। टीम के लोगों के साथ न सिर्फ गाली-गलौच किया गया बल्कि उनके साथ मारपीट करने की कोशिश भी की गई। गांव के लोगों ने इस टीम को पूरी तरह से घेरलिया था।
टीम को ग्रामीणों ने घेरा: आगनबाड़ी कार्यकर्ता रुपा साहू पति जवाहर साहू, शिक्षक सीताराम चतुर्वेदी, शकुन्तला सिंह एएएनएम, विमला बैगा ओबरा कौड़िया के कुदरी टोला में घर-घर जाकर खांसी, जुकाम और बुखार से पीड़ित लोगों का सर्वे कर रहे थे। इसी दौरान कुदरी टोला की देववती कोल, दुर्गा कोल, समय लाल कोल वहां आये और दल के सदस्यों से कहने लगे कि वे इन्जेक्शन के नाम पर लोगों को जहर दे रहे हैं। इससे कई लोग मर चुके हैं। कुछ ही देर में और लोग भी वहां आ गये। फरियादी रूपा साहू ने पुलिस को बताया कि ग्रामीण उन्हें घेरकर अभद्रता करते हुए मारपीट पर उतारू हो गए थे।
इनके खिलाफ अपराध दर्ज: घटना की जानकारी रूपा साहू द्वारा सुपरवाईजर अश्वनी त्रिपाठी और गांव के सरपंच बबलू कोल को दी गई। साथ ही इसकी सूचना थाना चंदिया मे दी। इस मामले में पुलिस ने आरोपित देववती कोल, दुर्गा कोल, समयलाल कोल, तुलसा कोल, कम्मा कोल, लल्ला कोल, शिवभजन कोल, सम्मा कोल, ममता कोल के विरूद्ध धारा 353,188, 186, 34 ताहि एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 के तहत अपराध दर्ज कर लिया और विवेचना शुरू कर दी है।