ब्रेकिंग
बालागांव के संकटमोचन हनुमान मंदिर में नौ दिवसीय पारायण पाठ का समापन CM मोहन यादव , मध्यप्रदेश मिनी पंजाब कहे जाने वाले हरदा जिले में खाद के लिए महिला पुरुष सभी लगे लाइन... मोहन यादव सरकार ने खिलाड़ियों को बनाया लखपति ट्रंप की मेक इन अमेरिका नीति से मेक इन इंडिया’ को कोई बड़ा खतरा नहीं एआई से आने वाले पांच सालों में खत्म हो जाएंगी 80 फीसदी नौकरियां संयुक्त राष्ट्र संघ को हुए 80 साल, क्यों अमेरिका की चलती हैं दादागिरी एनकाउंटर में मारा गया PLFI सुप्रीमो, 15 लाख का था इनाम घोषित हरदा खंडवा: प्रशासन की लापरवाही अनदेखी प्रतिदिन हो रहे हादसे, अब सर्व समाज सहित विभिन्न सामाजिक संग... सारनी की यूनिट नंबर 10 ने लगातार 150 दिन तक किया विद्युत उत्पादन भारत फिलीपींस जल्द असर दिखाने वाले प्रोजेक्ट्स की संख्या बढ़ाएंगे : पीएम मोदी

कुत्ते को कार में बांधकर घसीटने के मामले में ; लोगों ने डाक्टर के विरुद्ध मामला दर्ज कराया

कुत्ते के घर में घुसने पर नाराज डाक्टर ने उसे कार से बांधकर 5-6 किमी. तक घसीटा जिस पर नाराज हुए लोगो ने डाक्टर के विरुद्ध पशुक्रूरता का मामला दर्ज कराया
मकड़ाई समाचार जोधपुर ।
डाक्टर द्वारा कुत्ते को कार से बांधकर घसीटे जाने पर लोगो में खासी नाराजगी दिखाई उन्होने डाक्टर की इस हरकत का विरोध भी किया और उसके विरुद्ध मामला भी दर्ज कराया। जानकारी के अनुसार महात्मा गांधी हास्पिटल के डाक्टर रजनीश गालवा शहर के शास्त्रीनगर निवास करते है। जहां रविवार की दोपहर को एक कुत्ता उनके घर में घुस गया। इस पर नाराज हुए डाक्टर गालवा ने उस कुत्ते के गले में रस्सी बांधकर अपनी कार से बांध कर तेज गति से दौड़ा रहे इस दौरान आस पास लोग एकत्रित हो गए। वही शास्त्री चौराहे पर हृदयेश सिंह अर्पणा जस्सा सहित उपस्थित लोगो को डाक्टर की अमानवीय हरकत से नाराजगी हुई। कार से घसीटे जाने से लहुलुहान कुत्ते को उपचार के लिए एंबूलेंस बुलाई गई इस पर डाक्टर और भड़क गया पुलिस को फोन कर बुला लिया। मामला बढ़ने पर वरिष्ठ नेत्री मेनका गांधी को जानकारी लगी तो तुरंत उन्होने भी मामले में थाना प्रभारी शास्त्रीनगर पुलिस को जानकारी देकर उचित कार्यवाही करने को कहा। फाउंडेशन सदस्य कुलदीप ने बताया कि पुलिस ने भी एंबुलेंस को रोक कर रखा। इसके बाद दिल्ली से मेनका गांधी ने शास्त्री नगर थानाधिकारी जोगेंद्र सिंह को फोन किया, तब एंबुलेंस को छोड़ा। फाउंडेशन के हितेश ने बताया कि हमने पुलिस में रिपोर्ट दी है। थाना इंचार्ज ने कहा कि अपर्णा बिस्सा ने डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।