कृषि मंत्री कमल पटेल ने हरदा जिले के दो दर्जन गांवो में 8 करोड़ 77 लाख 82 हजार की लागत से एक साथ शुरू की नल जल योजना
प्रधानमंत्री मोदी के ड्रीम विजन को आगे बढ़ाया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बुरहानपुर से तो कमल पटेल ने हरदा
हरदा भोपाल। 15 अगस्त 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की ग्रामीण जनता के लिए पानी की सुविधा उपलब्ध हो इस को लेकर जल जीवन मिशन स्कीम को शुरू की थी। प्रधानमंत्री मोदी की ड्रीम योजना को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अब मध्य प्रदेश में जमीनी अमलीजामा पहनाने में जुट गए है।जल जीवन मिशन के तहत मध्य प्रदेश सरकार ने बुधवार को पूरे प्रदेश में हर घर जल ग्राम योजना शुरू कर दी हैं। जिसकी शुरुआत बुरहानपुर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की तो इसी कड़ी में हरदा जिले के दो दर्जन गांवो मे 877 लाख 82 हजार की लागत राशि से इस नल जल योजना की शुरुआत भमोरी ग्राम से किसान नेता एवं कृषि मंत्री कमल पटेल की मौजूदगी में वयोवृद्ध महिला पार्वती देवी के द्वारा टोटी खोलकर की गई ।
हरदा जिले के जिन गांवो मे बुधवार को अभियान की एक साथ शुरुआत की। वह है- हरदा विधानसभा के डगावाशंकर मे 22 लाख 94 हजार, कम ताडा 36 लाख 35 हज़ार भमोरी 11 लाख 65 हज़ार रोलगांव 28 लाख 75 हज़ार मक्तापुर 49 लाख 75 हज़ार बोडियाकल 77 लाख 83 हज़ार चारुवा 106 लाख 83 हज़ार
हरिपुरामाबा 87 लाख 4 हज़ार ,चौकड़ी 79 लाख 49 हज़ार ,जूनापानी भवरदा 70 लाख 91 हज़ार, पोखरनी 39 लाख 71 हज़ार, सारसूद 60 लाख 87 हज़ार, टिमरनी विधानसभा के छीपानेर 79 लाख 22 हज़ार,
तजपुरा 57 लाख 94, हज़ार बाज़नीया 69 लाख 3 हज़ार की लागत राशि की नल जल योजना है।