ब्रेकिंग
12 बजकर:12 मिनिट पर  12 लोगो ने युनियन कार्बाइड आए 12 कंटेनर मे जहरीले अवशिष्ट का विरोध मे शव सत्याग... हंडिया में धूमधाम से मनाई संत रविदास जी की जयंती!  टिमरनी पुलिस ने किया पत्नि की हत्या करने वाले आरोपी पति को चंद घंटो में गिरफ्तार, भेजा जेल  इधर शहर मे मतदान उधर 60 लाख की हुई डकैती,  पुलिस की वर्दी में बिना नम्बर की कार मे आए बदमाश Ladki Bahin Yojana 8th Installment: बड़ी खुशखबरी! लाडली बहना योजना की 8वीं किस्त की डेट हुई जारी, फट... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 12 फरवरी 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। हरदा: 12 फरवरी बुधवार को आज जिले में धूमधाम से मनाई जाएगी रविदास जी की जयंती Sirali news: जमीन खरीदी मामले में खरीददार ने की धोखाधड़ी , बिना पैसे दिए जमीन की करवा ली रजिस्ट्री,औ... चंबल क्षेत्र : मुरैना के युवक ने योगी आदित्यनाथ को दी जान से मारने की धमकी युवक ने उप्र सीएम आवास म... BPL Ration Card List 2025: फरवरी में सिर्फ इनको मिलेगा फ्री राशन, जल्दी चेक करो अपना नाम!

खंडवा : यात्रियों की सुरक्षा एवं उन्हें बेहतर सुविधाएं रेलवे की तरफ से मिले – शिवसेना

प्लेटफार्म पर आने जाने के लिए वाहन सुविधा को दुरूस्त करने की है आवश्यकता –

- Install Android App -

खंडवा : रेलवे के जीएम ने खंडवा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायेजा लिया। इस दरमियान यात्रियों को काफी परेशानियां उठाने पड़ी क्योंकि उनकी सुरक्षा जेट सुरक्षा जैसी की जा रही थी। उन्हें चारों तरफ से रेलवे पुलिस ने घेर लिया था। यदि किसी सामान्य नागरिक को रेलवे की सुरक्षा या अव्यवस्था को लेकर कुछ सुझाव देने हो तो वह कैसे मुलाकात कर पायेगा। उक्त टिप्पणी करते हुए शिवसेना प्रमुख एवं समाजसेवी गणेश भावसार ने कहा कि रेलवे जीएम रामकरण यादव यात्रियों की सुरक्षा एवं उन्हें बेहतर सुविधाएं रेलवे की तरफ से मिले इसके लिए खंडवा में दौरे पर आए हुए थे। लेकिन उन्हें सुरक्षा इस तरह दी गई कि उनके पास कोई समस्या या सुझाव बताने भी नहीं जा सके। रेलवे के सुरक्षाकर्मियों ने यहां पर सभी सीमाएं तोड़ दी थी ।जीएम का दौरा जिस उद्देश्य से था वह एक अच्छी पहल है। लेकिन एक लोक सेवक को चारों से घर कर उन्हें वीआईपी बना दिया गया। यह गलत परंपरा है इस पर अंकुश लगना चाहिए। श्री गणेश भावसार ने आगे कहा कि तीन पुलिया और ब्रिज को बनते हुए 4 साल से अधिक हो गए हैं रेलवे विभाग इस और ध्यान नहीं दे रहा है लोग परेशान है खंडवा से ओम्कारेश्वर तक रेलवे लाइन डालकर तैयार है डेमो के तौर पर ट्रेन चला कर भी देख ली गई है लेकिन फिर भी यह सुविधा अभी नहीं शुरू हुई है जबकि ओंकारेश्वर में लाखों लोगों का आना-जाना लगा रहता है फिर भी या सुविधा नहीं मिल पा रही है बात करें रेलवे स्टेशन गेट के अंदर बुजुर्गों से लेकर विकलांग तक वाहन द्वारा अंदर नहीं घुस सकते हैं।प्लेटफार्म पर आने जाने के लिए वाहन सुविधा को दुरूस्त करने की आवश्यकता है। इसको लेकर क्षेत्रीय सांसद से लेकर महापौर विधायक सब ने शिकायतें की है लेकिन रेलवे विभाग मनमानी कर रहा है या इन समस्याओं को अनदेखा कर रहा है। इस पर भी रेलवे जीएम श्री यादव को ध्यान देना चाहिए ताकि रेलवे की बेहतर सुविधा आमजन को मिल सके। श्री भावसार ने आगे कहा कि इन सब मुद्दों को लेकर रेल मंत्रालय को टयूट किया जाएगा और समस्याओं से अवगत कराया जाएगा ताकि खंडवा की आम जनता के लिए रेलवे की सुविधाएं ओर बेहतर हो सके।