ब्रेकिंग
कमिश्नर ने हाई स्कूल भरलाय का निरीक्षण किया, विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर सुधारने के दिए निर्देश लायंस क्लब हरदा सिटी ने दो बेटियों की जमा की फीस ट्रंप के 'डेड इकोनॉमी' बयान पर राहुल गांधी का समर्थन क्या ट्रंप के आरोपों पर चुप रहेंगे प्रधानमंत्री: खड़गे रूस में 16 घंटे में 125 से ज्यादा झटके, फटा ज्वालामुखी रूस ने ट्रंप को दिखाया ठेंगाः यूक्रेन में बरसीं मिसाइलें भारत-रूस रिश्तों पर फिर भड़के डोनाल्ड ट्रंप बारिश से उखडऩे लगी सडक़ें...निर्माण की खुलने लगी पोल सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में छात्र परिषद के चुनाव संपन्न, शर्मा निर्वाचित गुना में बाढ़ के बाद जन आक्रोश : सैकड़ों नागरिकों ने किया चक्काजाम

खनिज विभाग की कार्रवाई, रेत का अवैध परिवहन करते पांच ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त

अनिल उपाध्याय
खातेगांव। देवास जिले में अवैध खनन और परिवहन के मामले लगातार सामने आते रहते हैं। संबंधित विभाग द्वारा कार्रवाई भी की जाती है। इसके बावजूद इस तरह के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे। खनिज विभाग ने देवास जिले के कन्नौद क्षेत्र में रेत के ओवरलोड पांच ट्रैक्टर ट्राली वाहनों पर कार्रवाई की।

नेमावर सड़क मार्ग से देवास जिला माइनिंग (खनिज) विभाग द्वारा ठेकेदार की फ्लाइंग स्क्वॉड के सहयोग से पांच बालू रेत के अवैध रूप से परिवहन करते हुए ट्रैक्टर ट्राली पकड़े गए। इससे पहले भी एक ट्रैक्टर ट्राली विभाग द्वारा जब्त किया गया था, पांचो बालू रेत के ट्रैक्टर ट्राली पुलिस अभिरक्षा में पुलिस थाना कन्नौद में खड़े किए गए हैं।

- Install Android App -

कन्नौद क्षेत्र में लंबे समय से बालू रेत का अवैध कारोबार खूब फल फूल रहा है। इस कारोबार में कन्नौद क्षेत्र के दर्जनों ट्रैक्टर ट्राली खुलेआम बालू रेत का अवैध परिवहन कर रहे हैं। इस अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए जिम्मेदार माइनिंग विभाग द्वारा कभी कभार एक-दो वाहनों को पकड़कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली जाती है।

जानिए क्या है पूरा मामला ?
—————————-
ट्रैक्टरों द्वारा किए जा रहे बालू रेत के अवैध कारोबार से शासन को लाखों रुपए की राजस्व हानि हो रही है। यदि नेशनल हाईवे 59 ए इंदौर -हरदा रोड तथा सतवास- आष्टा रोड स्टेट हाईवे 41 पर माइनिंग विभाग द्वारा जिम्मेदारी के साथ सघन गश्त की जाए तो दर्जनों बालू रेत के अवैध रूप से चलते हुए ट्रैक्टर ट्राली पकड़े जा सकते हैं।

इनका कहना हे।
पांच ट्रैक्टर पकड़े हैं, रॉयल्टी पूछने पर ट्रैक्टर संचालक के पास कोई वैद्य रॉयल्टी नहीं पाई गई, अग्रिम कार्यवाही की जा रही है, अभी ट्रैक्टर कन्नौद थाने की अभिक्षा में है।

“राजकुमार वराठे”
इंस्पेक्टर माइनिंग
विभाग देवास
——————————–