ब्रेकिंग
CM मोहन यादव , मध्यप्रदेश मिनी पंजाब कहे जाने वाले हरदा जिले में खाद के लिए महिला पुरुष सभी लगे लाइन... मोहन यादव सरकार ने खिलाड़ियों को बनाया लखपति ट्रंप की मेक इन अमेरिका नीति से मेक इन इंडिया’ को कोई बड़ा खतरा नहीं एआई से आने वाले पांच सालों में खत्म हो जाएंगी 80 फीसदी नौकरियां संयुक्त राष्ट्र संघ को हुए 80 साल, क्यों अमेरिका की चलती हैं दादागिरी एनकाउंटर में मारा गया PLFI सुप्रीमो, 15 लाख का था इनाम घोषित हरदा खंडवा: प्रशासन की लापरवाही अनदेखी प्रतिदिन हो रहे हादसे, अब सर्व समाज सहित विभिन्न सामाजिक संग... सारनी की यूनिट नंबर 10 ने लगातार 150 दिन तक किया विद्युत उत्पादन भारत फिलीपींस जल्द असर दिखाने वाले प्रोजेक्ट्स की संख्या बढ़ाएंगे : पीएम मोदी ड्रग्स कांड के इंटरनेशनल कनेक्शन का खुलासा

खातेगांव : हर बच्चे को शिक्षित करना हम सब का दायित्व है :विधायक शर्मा 

अनिल उपाध्याय  खातेगांव 

शिक्षक समाज का सबसे प्रतिष्ठित व्यक्ति हे। इसलिए उनकी जवाबदारी बनती हैं कि वो बच्चों को पूरे मनोयोग से पढ़ाए ।यह बात विधायक आशीष शर्मा ने प्रवेशित बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत करने के दौरान पीएम श्री स्कूल जियागाँव मे कही, आपने कहा हे की हर बच्चे को शिक्षित करना हम सब का दायित्व है ।उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षक समाज का सबसे प्रतिष्ठित व्यक्ति हे इसलिए उनकी जवाबदारी बनती हैं।

- Install Android App -

कि वो बच्चों को पूरे मनोयोग से पढ़ाए कार्यक्रम में विधायक श्री शर्मा ने नव प्रवेशित बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया एवम् कक्षा 10वी एवम 12वी मे प्रथम श्रेणी में आने वाले बच्चों का सम्मान किया कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षा समिति अध्यक्ष मनीष पटेल ने की उन्होंने सभी को नए सत्र कि शुभकामनाए दी अतिथियों का स्वागत रामबिलास डूडी, सुशील पुरोहित, महेन्द्र राठोर, कपिल चौबे, अंशुल गोयल ने किया स्वागत भाषण महेंद्र व्यास ने दिया आभार संस्था प्राचार्य रामदेव सरलाम ने माना कार्यक्रम का संचालन जन शिक्षक बलराम पुरोहित ने किया।

—————