ब्रेकिंग
CM मोहन यादव , मध्यप्रदेश मिनी पंजाब कहे जाने वाले हरदा जिले में खाद के लिए महिला पुरुष सभी लगे लाइन... मोहन यादव सरकार ने खिलाड़ियों को बनाया लखपति ट्रंप की मेक इन अमेरिका नीति से मेक इन इंडिया’ को कोई बड़ा खतरा नहीं एआई से आने वाले पांच सालों में खत्म हो जाएंगी 80 फीसदी नौकरियां संयुक्त राष्ट्र संघ को हुए 80 साल, क्यों अमेरिका की चलती हैं दादागिरी एनकाउंटर में मारा गया PLFI सुप्रीमो, 15 लाख का था इनाम घोषित हरदा खंडवा: प्रशासन की लापरवाही अनदेखी प्रतिदिन हो रहे हादसे, अब सर्व समाज सहित विभिन्न सामाजिक संग... सारनी की यूनिट नंबर 10 ने लगातार 150 दिन तक किया विद्युत उत्पादन भारत फिलीपींस जल्द असर दिखाने वाले प्रोजेक्ट्स की संख्या बढ़ाएंगे : पीएम मोदी ड्रग्स कांड के इंटरनेशनल कनेक्शन का खुलासा

गोपाल निगवाल ने बेड़िया थाने का लिया चार्ज, शांति समिति में मेन रोड़ पर चल रही मटन दुकानों को हटाने का उठा मुद्दा

सुनील पटल्या मकड़ाई समाचार बेड़िया। नवागत थाना प्रभारी गोपाल निगवाल ने बेड़िया थाने पर दसवें टीआई के रूप में शनिवार को पदभार संभाला। शनिवार शाम 6 बजे नवागत टीआई श्री निगवाल ने आगामी त्योहारों को लेकर थाना परिषर में शांति समिति की बैठक ली गई। बैठक में खरगोन रोड़ पर लग रही मटन दुकानों को हटाने को लेकर मुद्दा उठाया गया। बैठक में निमाड़ का लोकप्रिय पर्व गणगौर, रामनवमी, हनुमान जयंती के कार्यक्रमो को लेकर जानकारी ली गई। जिसमे त्योहारों को लेकर विस्तार पूर्व जानकारी दी गई। वही ग्रामीण राजेन्द्र नामदेव, जनपद सदस्य दिलीप, हेमराज चौहान, शंकर वर्मा व गोविंद बिरला द्वारा खरगोन रोड़ बेड़िया पर चल रही मांस दुकानों को गणगौर पर्व पर पूर्णतः बंद रखने व पर्व के बाद मटन दुकानें पंचायत द्वारा आवंटित किया गया मटन मार्केट में ही लगाने को लेकर मुद्दा उठाया गया।

- Install Android App -

अगर मटन दुकान मेन रोड़ से नही हटती तो धरना आंदोलन भी किया जावेगा। जिसमें टीआई श्री निगवाल ने कहा कि हमने मटन दुकान संचालकों को समझाईस दे दी गई है। अगर नही माने तो कार्यवाही करेगे। साथ ही बैठक में ट्राफिक व्यवस्था, अस्पताल रोड़ पर यातायात बाधित होता है उसे भी हटया जाए। इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि सुरेश सोलंकी, मनोज बिरला, धरम बिरला, कुणाल सोनी, सदर वकील खान, मुन्नावर खान, याकुब खान, विक्की जायसवाल, एसआई बीएस यादव, लोकेंद्र गुर्जर, राजवीर गुर्जर सहित थाना स्टॉप उपस्थित थे।