मकड़ाई समाचार हरदा। जिला कांग्रेस कार्यालय में सेक्टर मंडलम अध्यक्षों की बैठक आयोजित की गई जिसमे हरदा जिले के सह प्रभारी श्री शिवराज चंद्रोल से बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बूथ के कार्यकर्ता ही किसी पार्टी की नीव होती है पार्टी आप लोगो से ही मजबूती होती है हम सब मिलकर मेहनत करेंगे और माननीय कमलनाथ जी के नेतृत्व में हरदा विधानसभा भारी मतों से जीतेंगे आप सभी अपने अपने वार्डों, बूथों पर अभी से तैयारिया करना शुरू करें।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल ने कहा कि आप मजबूत होंगे तो कांग्रेस पार्टी मजबूती होगी जिला कांग्रेस प्रत्येक कार्यकर्ता के लिए हमेशा तत्पर हैं। प्रत्येक बूथ पर हमारे कार्यकर्ता मौजूद रहे माननीय कमलनाथ जी के निर्देश से हर कार्यकर्ता की हर संभव मदद के लिए जिला कांग्रेस परिवार हरदम मौजूद हैं।
पूर्व विधायक डॉ आर के दोगने जी ने कहा कि राहुल गांधी जी देश में भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं उनसे एवं माननीय कमलनाथ जी से प्रेरणा लेकर आप हम सब कार्य करेंगे, आप संगठन की महत्वपूर्ण कड़ी हैं। कार्यकर्ता मजबूत होंगे तो पार्टी मजबूत होगी आपकी हमारी सभी की मेहनत रंग लायेगी और हम 2023 जीतेंगे और कांग्रेस की सरकार बनायेंगे। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद व्यास ने बैठक का संचालन किया सभी पदाधिकारियो से पूरी निष्ठा के साथ कार्य में लग जाने को कहा।
इस दौरान राघवेन्द्र पारे, संजीव सोकल, संजीव पंवार, नरेश पाहुजा, संजय जैन, अजय गोरखे, सतीश कुचबंदीया, शैख असफाक, केवलराम जी, राजा जोशी, जावेद पटेल, महेश राठौर, शैतान सिंह सहित समस्त कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।