ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 9 दिसंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। हरदा: 11 से 26 दिसंबर तक ‘मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व’ मनाया जाएगा मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वीडियो का... आष्टा - कन्नौद मार्ग के सिया घाट पर हरदा जिले के दंपति के साथ लूटपाट! टवेरा वाहन हुआ पंचर । तभी आए अ... गीता जयंती महोत्सव कार्यक्रम के लिये अधिकारियों को दायित्व सौंपे! कृष्ण मंदिरों की साफ-सफाई, श्रृंगा... हरदा को मिली चलित अस्पताल की सुविधा, सेवा भारती से मिलेंगे मरीजों को उपकरण निशुल्क: सराहनीय कार्य: सर्व ब्राह्मण समाज संगठन द्वारा कनारदा में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 123 मरीजों ने ... हरदा : भाजपा मंडल विस्तार के साथ भाजपा बढ़ाएगी मंडलों की संख्या अब हरदा जिले में 8 की जगह होंगे 12 म... हरदा वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष नियुक्त हुए - दीपक नेमा Ladki Bahin Yojana: इन महिलाओं को किया जाएगा योजना से बाहर, नए मुख्य मंत्री के किया ऐलान, देखे पूरी ... नए साल में किसानों को मिलेगा 5000 रुपए का तोहफा, जानिए पूरी जानकारी PM Kisan Yojana

जिला किसान कांग्रेस के प्रतिनिधि ने जिला सहकारी बैंक के नोडल अधिकारी से की मुलाकात

हरदा। जिला किसान कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने आज जिला सहकारी बैंक के नोडल अधिकारी  से मुलाक़ात कर खिरकिया ब्लाक के किसानों का गेंहू, चने का भुगतान तत्काल करने की मांग की नोडल अधिकारी ने आज दो करोड़ रुपया भेजा है ।हमारी मांग के बाद नोडल अधिकारी सतीश सिटोगे ने बताया की किसानों का 16 करोड़ रूपये भुगतान के आये है हमारी जिला सहकारी बैंक की प्रति दिन की लिमिट 75 लाख रूपये है ।

- Install Android App -

उससे ज्यादा का भुगतान नहीं हो सकता इस पर हमने मांग की है की अगर किसानों का पैसा आपकी बैंक मे आ गया है तो आपको तत्काल देना होगा अगर आप 75 लाख से ऊपर प्रति दिन नगद नहीं दे सकते हो तो किसानों का भुगतान आर टी जी एस के माध्यम से देना चाहिए तब नोडल अधिकारी ने कहा हम आर टी जी एस के माध्यम से भुगतान कर देंगे लेकिन उसमे भी समस्या ये है की अधिकांश किसानों के पास जिला सहकारी बैंक की चेक बुक नहीं है किसान कांग्रेस ने मांग की है की किसानों को तत्काल चेक बुक मुहैया कराई जावे जिस पर नोडल अधिकारी ने कहा हम कल से ही जिन किसानों के पास चेक बुक नहीं है उन्हें जिला सहकारी बैंक हरदा ब्रांच से दे दी जाएगी।ताकि किसानों का पूरा भुगतान एक साथ हो सके ।किसान कांग्रेस ने कहा की जिन किसान भाइयो के पास चेक बुक नहीं है वो तत्काल चेक बुक ले ले ताकि भुगतान समय पर मिल जाए ।

नोडल अधिकारी से मुलाक़ात के समय राजीव गाँधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत टाले किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष केदार सिरोही किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहन बिश्नोई उपस्थिति थे सभी पदाधिकारीयों ने साफ कहा है तीन दिन मे व्यवस्था नहीं सुधरी तो खिरकिया जिला सहकारी बैंक के गेट पर ही धरना दिया जावेगा।।