हरदा। जिला किसान कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने आज जिला सहकारी बैंक के नोडल अधिकारी से मुलाक़ात कर खिरकिया ब्लाक के किसानों का गेंहू, चने का भुगतान तत्काल करने की मांग की नोडल अधिकारी ने आज दो करोड़ रुपया भेजा है ।हमारी मांग के बाद नोडल अधिकारी सतीश सिटोगे ने बताया की किसानों का 16 करोड़ रूपये भुगतान के आये है हमारी जिला सहकारी बैंक की प्रति दिन की लिमिट 75 लाख रूपये है ।
उससे ज्यादा का भुगतान नहीं हो सकता इस पर हमने मांग की है की अगर किसानों का पैसा आपकी बैंक मे आ गया है तो आपको तत्काल देना होगा अगर आप 75 लाख से ऊपर प्रति दिन नगद नहीं दे सकते हो तो किसानों का भुगतान आर टी जी एस के माध्यम से देना चाहिए तब नोडल अधिकारी ने कहा हम आर टी जी एस के माध्यम से भुगतान कर देंगे लेकिन उसमे भी समस्या ये है की अधिकांश किसानों के पास जिला सहकारी बैंक की चेक बुक नहीं है किसान कांग्रेस ने मांग की है की किसानों को तत्काल चेक बुक मुहैया कराई जावे जिस पर नोडल अधिकारी ने कहा हम कल से ही जिन किसानों के पास चेक बुक नहीं है उन्हें जिला सहकारी बैंक हरदा ब्रांच से दे दी जाएगी।ताकि किसानों का पूरा भुगतान एक साथ हो सके ।किसान कांग्रेस ने कहा की जिन किसान भाइयो के पास चेक बुक नहीं है वो तत्काल चेक बुक ले ले ताकि भुगतान समय पर मिल जाए ।
नोडल अधिकारी से मुलाक़ात के समय राजीव गाँधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत टाले किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष केदार सिरोही किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहन बिश्नोई उपस्थिति थे सभी पदाधिकारीयों ने साफ कहा है तीन दिन मे व्यवस्था नहीं सुधरी तो खिरकिया जिला सहकारी बैंक के गेट पर ही धरना दिया जावेगा।।