हरदा। कलेक्टर अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिले में की गई कार्यवाही पर चर्चा की गई। कलेक्टर वर्मा ने कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को निर्देशित किया कि वे ग्रामों में इस योजना का पर्याप्त प्रचार-प्रसार कराये तथा जन प्रतिनिधियों को भी इसके बारे में अवगत कराएं। इस वर्ष में किन-किन ग्रामों में इस योजना के अंतर्गत कार्य पूरा किया जाना है, इसकी जानकारी कार्ययोजना के साथ उपलब्ध कराएं।
उल्लेखनीय है कि जल जीवन मिशन का उद्देश्य वर्ष 2024 तक प्रत्येक गॉंव में पाईप लाईन से घर-घर पानी पहुँचाने का लक्ष्य रखा गया है। ग्राम की आंतरिक पेयजल व्यवस्था की कुल लागत की 10 प्रतिशत राशि जन सहयोग के रूप में ग्रामीणों द्वारा वहन की जानी है। अनुसूचित जाति एवं जनजाति बाहुल्य क्षेत्रों में कुल लागत की 5 प्रतिशत राशि जन सहयोग से ली जाना है। गरीब, दिव्यांगजन एवं विधवाओं से जनसहयोग राशि नहीं ली जानी है। गॉंव के 80 प्रतिशत परिवारों द्वारा इसके लिये सहमति आवश्यक होगी। बैठक में बताया गया कि शासन के निर्देशानुसार जल जीवन मिशन के अंतर्गत बेस लाईन सर्वे का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री दिलीपकुमार यादव सहित समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।