ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 9 दिसंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। हरदा: 11 से 26 दिसंबर तक ‘मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व’ मनाया जाएगा मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वीडियो का... आष्टा - कन्नौद मार्ग के सिया घाट पर हरदा जिले के दंपति के साथ लूटपाट! टवेरा वाहन हुआ पंचर । तभी आए अ... गीता जयंती महोत्सव कार्यक्रम के लिये अधिकारियों को दायित्व सौंपे! कृष्ण मंदिरों की साफ-सफाई, श्रृंगा... हरदा को मिली चलित अस्पताल की सुविधा, सेवा भारती से मिलेंगे मरीजों को उपकरण निशुल्क: सराहनीय कार्य: सर्व ब्राह्मण समाज संगठन द्वारा कनारदा में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 123 मरीजों ने ... हरदा : भाजपा मंडल विस्तार के साथ भाजपा बढ़ाएगी मंडलों की संख्या अब हरदा जिले में 8 की जगह होंगे 12 म... हरदा वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष नियुक्त हुए - दीपक नेमा Ladki Bahin Yojana: इन महिलाओं को किया जाएगा योजना से बाहर, नए मुख्य मंत्री के किया ऐलान, देखे पूरी ... नए साल में किसानों को मिलेगा 5000 रुपए का तोहफा, जानिए पूरी जानकारी PM Kisan Yojana

जिले का प्रथम अग्निवीर ट्रेनिग पूरी कर गृह जिला हरदा खिरकिया लौटा, रेलवे स्टेशन पर किया भव्य स्वागत

हरदा : जिले का प्रथम अग्निवीर बनने का सौभाग्य हरदा निवासी अंशुल राजपूत पिता भगवान सिंह राजपूत निवासी ग्रान सारंगपुर ने बनाया था। उसकी अथक मेहनत परिश्रम से उसने इस मुकाम को हासिल किया। अंशुल राजपूत ने अग्निविर परीक्षा उत्तीर्ण की थी। उसके बाद वो नासिक में 6 माह से ट्रेनिग कर रहा रहा था। मिलेट्री कैंप नासिक रोड पर 6 माह की ट्रेनिग पूरी कर शनिवार को वह फौजी बनकर हरदा आया।

जहा परिवार के लोगो शहर वासियों मित्रो ने फूल माला पहनाकर रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया।
हम आपको बता दे की अंशुल राजपूत बचपन से अपने नाना जी आर बी सगर के यहां हरदा में रहता था। उसने शिक्षा और दीक्षा संस्कार नाना नानी से लिए। और अपनी मेहनत से देश का रक्षक बनने का सौभाग्य प्राप्त किया।शनिवार को नानाजी आर बी सगर के निवास पर आगमन पर अंशुल का तिलक लगाकर आरती उतारी।

- Install Android App -

यहाँ अंशुल ने नानी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।

उसके बाद बड़ी संख्या में फौजी अंशुल राजपूत खिरकिया रवाना हुए। जहा डीजे ढोल नगाड़ों के साथ अग्निविर अशुल का नागरिकों ने जगह जगह स्वागत किया । ट्रेनिग के बाद अब अंशुल राजपूत की ड्यूटी अरुणाचल प्रदेश लगी है। कुछ दिनो के बाद वो अरुणाचल प्रदेश के लिए रवाना होगा।