ब्रेकिंग
CM मोहन यादव , मध्यप्रदेश मिनी पंजाब कहे जाने वाले हरदा जिले में खाद के लिए महिला पुरुष सभी लगे लाइन... मोहन यादव सरकार ने खिलाड़ियों को बनाया लखपति ट्रंप की मेक इन अमेरिका नीति से मेक इन इंडिया’ को कोई बड़ा खतरा नहीं एआई से आने वाले पांच सालों में खत्म हो जाएंगी 80 फीसदी नौकरियां संयुक्त राष्ट्र संघ को हुए 80 साल, क्यों अमेरिका की चलती हैं दादागिरी एनकाउंटर में मारा गया PLFI सुप्रीमो, 15 लाख का था इनाम घोषित हरदा खंडवा: प्रशासन की लापरवाही अनदेखी प्रतिदिन हो रहे हादसे, अब सर्व समाज सहित विभिन्न सामाजिक संग... सारनी की यूनिट नंबर 10 ने लगातार 150 दिन तक किया विद्युत उत्पादन भारत फिलीपींस जल्द असर दिखाने वाले प्रोजेक्ट्स की संख्या बढ़ाएंगे : पीएम मोदी ड्रग्स कांड के इंटरनेशनल कनेक्शन का खुलासा

नर्मदापुरम सिवनी मालवा: परमिट शर्तो के उल्लघंन पर बस का आरटीओ ने काटा चालान,14 चालानों से 21000 रुपए वसूले।

सिवनी मालवा ।आरटीओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान के नेतृत्व में आरटीओ जांच दल द्वारा नर्मदापुरम जिले के विभिन्न मार्गो पर सघन जांच अभियान लगातार चलाया जा रहा है जिसमे वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट,काली फिल्म, परमिट, बीमा, फिटनेस, ओवरलोडिंग,हूटर, अवैध नगदी, मादक पदार्थों आदि की जांच की जा रही है, आज दिनांक को इटारसी मार्ग पर की गई जांच में एक यात्री बस क्रमांक MP15PA0247 बारात का परमिट लेकर यात्री परिवहन करते हुए पाई गई।

- Install Android App -

जिस पर परमिट शर्तो के उल्लघंन मानते हुए 10000 हजार का चालान काटा गया, साथ ही अन्य जांच में 10 वाहन बिना हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट के तथा 1 – 1 कार बिना बीमा, फिटनेस के पाए जाने पर चालानी कार्यवाही की गई, तथा आगे से सभी दस्तावेज पूर्ण होने पर ही वाहन संचालन की हिदायत आरटीओ अधिकारी द्वारा दी गई, जांच दल में आरटीओ अधिकारी के साथ उदयभान शर्मा, मोहनलाल यादव, गोलू पटेल आदि शामिल रहे।