ब्रेकिंग
देशभर के 35 लाख किसानों के बैंक खातों में जारी की गई फसल बीमा योजना की राशि प्रधानमंत्री आवास योजना में अब भी हैं कई लोग वंचित सौतेली मां ने करोड़ो की भूमि सिराली के व्यापारियों को बेची ! बेटी ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत की ! ... MP में पुलिस पर कहर डायल 100 टीम पर डंडे से हमला, हमला करने वालो पर पुलिस ने की कार्यवाही आरोपीयो को... हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता गतिविधियां आयोजित हरदा विधायक दोगने का आरोप : हरदा के नेता कमल पटेल द्वारा पुनः किया गया फर्जी भूमि-पूजन ! जाने क्या ह... हरदा जिले में खाद की काला बाजारी, किसान कांग्रेस नेता मोहन विश्नोई ने किया पर्दाफाश ! देखे पूरा वीडि... जबलपुर बैंक में डकैती, करोड़ों का सोना, कैश लूट ले गए 5 नकाबपोश बदमाश भोपाल में ‘थूक जिहाद’ फिर सुर्खियों में फलों पर पानी छिड़कते दिखा संदिग्ध वीडियो PWD पर खूब गालियां पड़ती हैं, लेकिन कर्मों का हिसाब तो सबको मिलेगा : मुख्यमंत्री यादव

नैतिक मूल्यों को जीवन में उतार कर यदि हम समाज सेवा के कार्य में आगे आए तभी श्रेष्ठ समाज का निर्माण संभव है- बी के शैलजा बहन

“मानवता के संरक्षक-सामाजिक कार्यकर्ता”

मकड़ाई समाचार हरदा। आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर कार्यक्रम के अंतर्गत ब्रह्माकुमारी एवं समाज सेवा प्रभाग के द्वारा हरदा जिले के समाज सेवा में अग्रणीय सेवारत समाज सेवियों को सम्मानित किया गया और सेवा द्वारा सत्कार सम्मान प्राप्त करने हेतु निरंतर सेवाएं करके समाज को सूखी बनाने का लक्ष्य बताया गया कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया गया मुख्य वक्ता के रूप में छतरपुर से पधारी हुई राजयोगिनी बी. के शैलजा दीदी जी ने समाजसेवियों को संबोधित करते हुए कहा भारत का हर व्यक्ति आत्म निर्भर बने तथा परिवार व समाज में एक दूसरे को स्वीकार करते हुए चले समाज सेवा तो आप सभी कर रहे हैं लेकिन अब आवश्यकता स्वयं को सशक्त करने की है नैतिक मूल्यों को जीवन में उतार कर यदि हम समाज सेवा के कार्य में आगे आए तभी श्रेष्ठ समाज का निर्माण संभव है बी के रूपा बहन ने सभी को तनाव मुक्ति के गुर सिखाए एवं राजयोग की गहन अनुभूति करा कर गहन शांति का अनुभव कराया।

- Install Android App -

समाज में कार्य कर रहे समाजसेवी संस्थाएं नेहरू युवा केंद्र, पहल संस्था, आस्था महिला समिति, जन अभियान परिषद, गायत्री परिवार, राजपूत समाज, ब्राह्मण समाज, लायनेस क्लब, शेडो संस्थान, प्रयास संस्थान, अग्रवाल समाज आदि सामाजिक रुप से कार्य कर रहे संस्थानों के मुख्य समाज सेवकों को सम्मानित किया गया।

श्री प्रभु शंकर शुक्ल जी ने समाजसेवियों को नम्र होकर सेवा करने की सलाह दी श्रीमती उषा गोयल ने कहा अहम को छोड़कर निस्वार्थ भावना से सेवा करें तभी समाज की सच्ची सेवा कर सकते हैं कार्यक्रम में पधारे सभी समाजसेवियों का बीके शैलजा बहन जी द्वारा तिलक लगाकर एवं प्रभु उपहार देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम के पश्चात सभी ने प्रभु प्रसाद स्वीकार किया एवं बीके किरण बहन ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। बीके राजेश भाई जी ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं सभी से सात दिवसीय राजयोग कोर्स करने का आग्रह किया।