पत्नी की हत्या कर पति पहुँचा थानें, बोला- गोली मारकर की हत्या, दवाई दिलाने के बहाने मायके से लाया था पति
मकड़ाई समाचार मुरादाबाद। पति ने सिर पर गोली मारकर पत्नी की हत्या कर दी। पत्नी कुछ दिन पहले मायके गई थी। बुधवार को पति मायके पहुंचा और पत्नी को दवा दिलाने के बहाने से ले आया। रास्ते में बिलारी-कुंदरकी बाइपास के पास जैतपुर पट्टी गांव में पत्नी को गोली मार दी। इसके बाद पति थाने पहुंचा और पुलिस के सामने अपना जुर्म कुबूल लिया। कहा, साहब मैंने अपनी पत्नी की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी है। पुलिस ने पति को गिरफ्तार करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। महिला के दादा अतर सिंह की तहरीर पर आरोपित पति व अन्य सात सगे संबंधियों पर कुंदरकी थाने में दहेज़ हत्या का मुकदमा पुलिस ने दर्ज किया है।
दीक्षा को दवाई दिलाने के बहाने मायके से लाया पतिः आरोपित पति हरेन्द्र सिंह को दहेज़ की लालसा इस क़द्र बढ़ गई थी कि वह हर मर्यादा को पार करने पर उतारू था। रात को मायके मुड़िया राजा में पहुंंचकर परिजनों से इस कद्र घुल मिल गया था कि परिजन हरेन्द्र के ख़ौफनाक इरादों को भाप ना सके। रात में ही अपने बहनोई से एक घण्टे तक फोन पर वार्ता करने के बाद परिजनों की नज़रों से छुप कर पत्नी दीक्षा को मोटरसाइकिल पर मुरादाबाद दवाई दिलाने के बहाने ले गया। देर रात वह थाना कुन्दरकी के अधीन बिलारी-कुन्दरकी बाईपास पर पहुंंच गया। इस दरम्यान उसने तमंचे से पत्नी दीक्षा के सिर में गोली मार दी और भाग गया। सुबह थाने पहुंंचकर जुर्म स्वीकार क़िया।
कुन्दरकी की पेट्रोलिंग पुलिस ने दिखाई तत्परताः पति-पत्नी के अनुठे बंधन को कलंकित कर देने के बाद तड़पती व खून से लथपथ महिला पेट्रोलिंग पुलिस को दिखाई दी। महिला की सांसे चलती देख सुरक्षबलों ने आनन -फानन में कुन्दरकी सीएचसी में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर मुरादाबाद रेफ़र कर दिया। परन्तु महिला ने रास्ते मेंं दम तोड़ दिया। थानाध्यक्ष सन्दीप कुमार ने बताया कि दीक्षा का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सीओ ने मौके पर पहुंंचकर क़िया मुआयनाः हत्याकांड के बाद मामले की जांंच बिलारी सीओ देश दीपक सिंह को सौपी हैं। सीओ ने दलबल के साथ पहुंंचकर घटना में प्रयोग साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने पति हरेन्द्र के अलावा मनोहर , सुनील , सुभाष , रिंकी निवासी ढकिया नेरू व नेकपाल व उसकी पत्नी निवासी सियोहार बांजे की मिलक मूंढापांडे सैट के खिलाफ देहज हत्या व अन्य अपराध की धाराओ में मुकदमा पंजीकृत किया है।