ब्रेकिंग
CM मोहन यादव , मध्यप्रदेश मिनी पंजाब कहे जाने वाले हरदा जिले में खाद के लिए महिला पुरुष सभी लगे लाइन... मोहन यादव सरकार ने खिलाड़ियों को बनाया लखपति ट्रंप की मेक इन अमेरिका नीति से मेक इन इंडिया’ को कोई बड़ा खतरा नहीं एआई से आने वाले पांच सालों में खत्म हो जाएंगी 80 फीसदी नौकरियां संयुक्त राष्ट्र संघ को हुए 80 साल, क्यों अमेरिका की चलती हैं दादागिरी एनकाउंटर में मारा गया PLFI सुप्रीमो, 15 लाख का था इनाम घोषित हरदा खंडवा: प्रशासन की लापरवाही अनदेखी प्रतिदिन हो रहे हादसे, अब सर्व समाज सहित विभिन्न सामाजिक संग... सारनी की यूनिट नंबर 10 ने लगातार 150 दिन तक किया विद्युत उत्पादन भारत फिलीपींस जल्द असर दिखाने वाले प्रोजेक्ट्स की संख्या बढ़ाएंगे : पीएम मोदी ड्रग्स कांड के इंटरनेशनल कनेक्शन का खुलासा

पीएम मोदी ने तीसरी बार नामांकन पर्चा दाखिल करने से पूर्व गंगा जी की आरती पूजा की

सोमवार को पीएम का 6 किमी लंबा मेगा रोड शो हुआ

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 उप्र.। मंगलवार को पीएम मोदी ने वारणसी से तीसरी बार अपना नामांकन पर्चा भरा। इससे पूर्व काशी में गंगा नदी के किनारे दशाश्वमेध घाट पर पीएम ने पूजा अर्चना के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गंगा आरती की।इसके प्रधानमंत्री  मोदी काशी के कोतवाल श्री कालभैरव मंदिर पहुंचे जहां उन्होने पूजा कर आर्शीवाद प्राप्त किया|

पीएम के साथ योगी आदित्यनाथ  अमित शाह,राजनाथ सिंह मौजूद रहे

- Install Android App -

ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वारणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार नामांकन फार्म भर रहे है। जिलाधिकारी के समक्ष प्रधानमंत्री अपना पर्चा दाखिल कर रहे थे उस दौरान उनके साथ प्रस्तावक के रुप में उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद थें। पीएम के साथ अमित शाह,राजनाथ सिंह सहित अनेक वरिष्ठ नेता उनके साथ मौजूद रहे।

पीएम का मेगा रोड शो 6 किमी का हुआ

नामांकन दाखिल कराने के बाद पीए रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में बीजेपी कार्यकर्ताओ को संबोधित करेंगे।
इससे पूर्व सोमवार को प्रधानमंत्री ने भगवान विश्वनाथ का पूजन कर आर्शीवाद लिया। पीएम का मेगा रोड शो हुआ। जो 6 किमी से अधिक लंबे रोड शो में लोगो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आत्मीयता से फूल बरसा कर स्वागत किया।शो समापन के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर पूजा की। उन्होने अपने एक्स हेंडल पर बाबा विश्वनाथ की नगर देव दुल्य जनता जर्नादन को वंदन बार बार नमन । आज मेरा रोम रोम काशी के कण कण को नमन कर रहा है।आज मां गंगा और भगवान विश्वनाथ मुझे फिर बुलाया है। मेरे 10वर्ष कैसे बीत गए पता नही चल पाया मैं भगवान विश्वनाथ के समीप और मां गंगा की गोद में हूं। प्रधानमंत्री के मेगा रोड शो के बीजेपी कार्यकर्ताओं में काफी जोश है।