ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 7 दिसंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। MP NEWS: फिल्मी स्टाइल में वाहनों में सवार होकर तलवार बंदूक लेकर आए 2 दर्जन से अधिक हमलावर, जमकर हु... मप्र से अस्थि विसर्जन करने गये एक ही परिवार के 6 लोगों की सड़क हादसे में मौत और 5 घायल! सीएम ने जताया... छतरपुर में छात्र ने प्रिंसिपल को मारी गोली!  पिता को बुलाकर खुद की शिकायत से छात्र था नाराज ! खबर का असर : खबर के बाद लगाए संकेतक चिन्ह लोग हो रहे थे। घायल  नईदिल्ली: महापरिनिर्वाण दिवस पर डॉ. बीआर आंबेडकर को दिग्गज नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित परम पूज्य गुरूदेव श्री सुदेश शांडिल्य जी महाराज ने पैदल नर्मदा परिक्रमा ग्राम गोयत हंडिया से शुरू की... उपभोक्ता आयोग हरदा का आदेश: कुहीग्वाडी व करताना के किसानों को फसल बीमा के मिलेंगे 2 लाख रूपये प्रदेशव्यापी विधानसभा घेराव में हरदा जिले से शामिल होंगे सैकड़ों कार्यकर्ता टिमरनी: आदिवासी समुदाय के लोगो को प्रशासन द्वारा जमीन से किया जा रहा बेदखल! प्रेस वार्ता आयोजित कर ज...

पूना पैक्ट धिक्कार रैली में जिले से सैकड़ों की संख्या में पहुचेगे बसपाई – उमरिया:

व्यवस्था परिवर्तन के लिए सत्ता परिवर्तन जरूरी -गजभिये

- Install Android App -

मकड़ाई समाचार हरदा। बहुजन समाज पार्टी जिला  स्तरीय बैठक टिमरनी में बरिष्ठ बसपा नेता ज्ञानिश तिलवारी के निवास पर आयोजित की गई ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री ज्ञानेश्वर गजभिये जी भोपाल संभाग प्रभारी बसपा म प्र विशेष अतिथि प्रभु दयाल उमरिया जिला प्रभारी बसपा, प्रेम लाल गन्नौरे जिलाध्यक्ष बसपा,जी. आर. पटेल जिलाध्यक्ष बैतूल उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि श्री गजभिये ने अपने संबोधन में कहा कि 25 सितंबर को तुलसी नगर भोपाल में आयोजित *पूना पैक्ट धिक्कार दिवस* जनसभा व विशाल रैली को संबोधित करने राष्ट्रीय नेता आकाश आनंद नेशनल कोऑर्डिनेटर बसपा एवं रामजी गौतम सांसद राज्यसभा व प्रदेश प्रभारी बसपा मध्य प्रदेश रैली को सम्बोधित करने पहुंचे रहे है।उक्त कार्यक्रम की सफलता के लिए जिला पदाधिकारीयो को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अपने व्यक्तव्य में कहा कि अब समय आ गया है कि व्यवस्था परिवर्तन के लिए सत्ता परिवर्तन जरूरी है। बेरोजगारी और महंगाई जैसी मुद्दों से जनता त्रस्त है। प्रदेश में दलितों पिछड़ों पर भी आए दिन अत्याचार हो रहे है।जब तक समाज के हाथों में सत्ता नहीं होगी तब तक अन्याय खत्म नहीं होगा इसलिए बसपा कार्यकताओं सबक लेकर ,संगठित होकर सत्ता की मास्टर चाबी अपने हाथों में लेनी होगी।इस मौके पर प्रहलाद राठौर ज्ञानेश तिलवारी संजय अहिरवार रामेश्वर डोंगरे ,सुनील लोहारे शुभम तिलवारी आदि शामिल रहे।