मकड़ाई समाचार हंडिया।शासकीय भूमियों पर से अतिक्रमण हटाने की मुहिम में सोमवार को हंडिया तहसीलदार डॉ.अर्चना शर्मा के आदेश पर ग्राम हंडिया में स्थित शासकीय भूमि खसरा नम्बर 238/1 रकबा 0.518 हेक्टेयर मद सीलिंग में से रकबा 0.393 हेक्टेयर कर अतिक्रमण कर्ता अहमद खां पिता हसनखान निवासी हंडिया द्वारा फसल बोकर,टापरी बनाकर एवं बागुड़ करके अवैध कब्जा किया गया था। उक्त अतिक्रमण को हटाने हेतु अतिक्रामक को न्यायालय तहसीलदार,हंडिया के आदेश से बेदखली के आदेश जारी कर अतिक्रमण हटाने हेतु लिखित रूप से आदेशित किया गया था लेकिन अतिक्रामक द्वारा अपना अवैध कब्जा न हटाने से उक्त अतिक्रमित भूमि पर दल ने शासन अधिकृत भूमि का बोर्ड लगाकर अवैध कब्जा हटाया। अतिक्रामक को सोमवार को अतिक्रमण हटाने की लिखित सूचना दी गई थी लेकिन सूचना उपरांत भी अतिक्रामक मौके अनुपस्थित रहा। अतिक्रामक की मौके पर अनुपस्थिति के कारण अतिक्रमित भूमि में एक कोने में बनी हुई एक टापरी में ताला लगा होने से टापरी को अतिक्रमण से मुक्त रखा गया है। तहसीलदार डॉ अर्चना शर्मा ने बताया कि अतिक्रामक को टापरी हटाने हेतु एक बार पुनः सूचना पत्र देकर पुनः हटाया जावेगा।
ब्रेकिंग