हरदा:किसानों को हो रही परेशानीयो को दृष्टिगत रखते हुए हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने द्वारा हरदा कलेक्टर को पत्र प्रेषित कर किसान भाइयों की फसल की तुलाई प्लेट कांटे से कराए जाने की मांग की गई है।
हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा हरदा कलेक्टर को प्रेषित किए गए पत्र में लेख किया गया है कि हरदा जिले की सोसाइटीयो में किसानों की गेहूं एवं अन्य फसलों की खरीदी की जा रही है परंतु फसल तुलाई के लिए इलेक्ट्रॉनिक कांटे का उपयोग किया जा रहा है। जिससे तुलाई में अधिक समय लग रहा है एवं किसानों को लंबी-लंबी कतारों में खड़े होना पड़ रहा है। जिससे किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अतः अनुरोध है कि किसान भाइयों के हित को दृष्टिगत रखते हुए हरदा जिले के समस्त खरीदी केन्द्रों पर प्लेट कांटे उपलब्ध करवाये जावे एवं किसान भाइयों की फसल की तुलाई प्लेट कांटे के माध्यम से करवाये जाने की व्यवस्था करने का कष्ट करें। जिससे की तुलाई में कम समय लगेगा।