बड़ी खबर सिवनी मालवा हरदा : गंजाल नाके पर जांच दल ने वाहन चेकिंग में युवक के पास से जप्त किए 16 लाख रुपए की नगद राशि
के के यदुवंशी Big न्यूज सिवनी मालवा हरदा । विधानसभा आम निर्वाचन 2023 द्वारा गठित एस एस टी दल द्वारा 15 लाख अनठानवे हजार 631 रुपए की राशि वाहन चेकिंग के दौरान वाहन क्रमांक MP47CA4030 से जप्त की गई है जप्त की गई राशि हरदा निवासी अब्दुल हमीद पिता अब्दुल लतीफ तथा अनस खान पिता सलीम खान से राशि जप्त की गई है।
एस एस टी दल द्वारा स्थल पंचनामा बनाया गया है तथा जप्त राशि जिला कोषालय नर्मदा पुरम में जमा की गई निर्वाचन आचार संहिता लगने के पश्चात सघन रूप से वाहन चेकिंग की जा रही है एफ एस टी प्रभारी अभिषेक गौरव,एस एस.टी प्रभारी अमन चौहान, पटवारी पुष्पराज सिंह सहायक उप निरीक्षक गिरीश तिवारी तथा आरक्षक शैलेंद्र मानकर की भूमिका सराहनीय रही