हरदा : कृषि मंत्री कमल पटेल जी का दिनांक 9 अक्टूबर 2023 का रेलवे के साथ में दौरा कार्यक्रम दिशा में विधायक प्रतिनिधि अशोक गुर्जर ने बताया कि कृषि मंत्री कमल पटेल जी कल प्रातः से रेलवे के विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं निर्माण अधीन योजनाओं का निरीक्षण करके केंद्रीय राज्य मंत्री श्री राव साहेब दानवे जी से चर्चा करेंगे एवं लंबित योजनाओं को गति प्रदान करने हेतु आग्रह करेंगे प्रातः से प्रातः 9:30 रेलवे स्टेशन हरदा पर समपार फाटक 204 आर ओ बी का भूमि पूजन जिसकी अनुमानित लागत 65 करोड रुपए है | 10:30 इंदौर नागपुर हाईवे फोरलेन निर्माणाधीन आर ओ बी का निरीक्षण | 11:00 बजे उड़ा 205 समपार रेलवे फाटक की समस्या को लेकर उड़ा के ग्रामीणों से फाटक पर चर्चा।
11:30 रेलवे स्टेशन डाउन साइड निर्माणाधीन रेक पॉइंट का निरीक्षण तत्पश्चात रेल राज्य मंत्री माननीय श्री राव साहेब दानवे से रेलवे के विषयो में दुरभाष पर चर्चा ।