ब्रेकिंग
CM मोहन यादव , मध्यप्रदेश मिनी पंजाब कहे जाने वाले हरदा जिले में खाद के लिए महिला पुरुष सभी लगे लाइन... मोहन यादव सरकार ने खिलाड़ियों को बनाया लखपति ट्रंप की मेक इन अमेरिका नीति से मेक इन इंडिया’ को कोई बड़ा खतरा नहीं एआई से आने वाले पांच सालों में खत्म हो जाएंगी 80 फीसदी नौकरियां संयुक्त राष्ट्र संघ को हुए 80 साल, क्यों अमेरिका की चलती हैं दादागिरी एनकाउंटर में मारा गया PLFI सुप्रीमो, 15 लाख का था इनाम घोषित हरदा खंडवा: प्रशासन की लापरवाही अनदेखी प्रतिदिन हो रहे हादसे, अब सर्व समाज सहित विभिन्न सामाजिक संग... सारनी की यूनिट नंबर 10 ने लगातार 150 दिन तक किया विद्युत उत्पादन भारत फिलीपींस जल्द असर दिखाने वाले प्रोजेक्ट्स की संख्या बढ़ाएंगे : पीएम मोदी ड्रग्स कांड के इंटरनेशनल कनेक्शन का खुलासा

मित्र मिलन ग्रुप ने हरियाली अमावस्या पर 51 पौधे लगाए, एकजुट होकर प्रकृति को बचाने का संदेश दिया।

राजा गौर रहटगांव: सावन के माह में आने वाली हरियाली अमावस्या पर और मित्रों की एकता के अवसर पर आज मित्र मिलन ग्रुप रहटगांव के द्वारा सार्वजनिक जगहों पर 51 पौधे लगाए गए जिसमें त्रिवेणी संगम भी लगाए गए बरगद, पीपल, नीम के पौधे एक साथ लगाए गए मित्र मिलन ग्रुप के द्वारा हर साल हरियाली अमावस्या पर वृक्षारोपण किया जाता है ।

- Install Android App -

वैसे तो पौधों का अलग ही महत्व है मगर आक्सीजन प्रदान करने वाले पौधों में विशेष तौर पर बरगद, पीपल ,नीम के पौधों का विशेष प्रभाव है दिन प्रतिदिन ऑक्सीजन की कमी होती चली आ रही है जिसके चलते कोरोना जैसी महामारी तक फैली ऐसी बीमारियों से बचने के लिए लोगों को वृक्षारोपण करना चाहिए आज के समय में लोग वृक्ष काट रहे हैं और वहां बड़ी-बड़ी बिल्डिंग है बना रहे हैं प्लांट खोल रहे हैं लोगों को जागरूक होना चाहिए और वृक्षारोपण में आगे आना चाहिए

वृक्षारोपण के दौरान रामबालक गौर, अशोक राठौर,उदय राजपूत, नवीन गौर, संतोष गौर,राजेंद्र गौर, गणेश गौर एवं अन्य साथी मौजूद रहे