– किसान नेता टिकैत ने नहर में पानी देने की रखी मांग !
मकड़ाई समाचार हरदा। देश के किसान आंदोलन के शीर्ष नेता राकेश टिकैत ने हरदा होशंगाबाद के किसानों की मूंग की फसल के लिए तत्काल नहर में पानी छोड़ने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि किसानों की मूंग की फसल सूखती है तो इसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी ।
श्री टिकैत ने आज ट्वीट करके यह मांग रखी।
मालूम हो हरदा में किसान नेता केदार सिरोही लगातार नहर में पानी न मिलने को लेकर घूम घूम कर इस मुद्दे से मप्र सरकार को आगाह करवा रहे हैं। आज शीर्ष नेता द्वारा ट्वीट कर इस मुद्दे को देश की राजधानी से उठाने पर किसानों को नहर में पानी आने की आस जगी है। देखना यह है कि अब सरकार क्या कदम उठाती है।
केदार सिरोही ने री ट्वीट कर हरदा होशंगाबाद के किसानों की आवाज़ बुलंद करने के लिए किसानों की ओर से टिकैत जी का आभार व्यक्त किया।