ब्रेकिंग
बालागांव के संकटमोचन हनुमान मंदिर में नौ दिवसीय पारायण पाठ का समापन CM मोहन यादव , मध्यप्रदेश मिनी पंजाब कहे जाने वाले हरदा जिले में खाद के लिए महिला पुरुष सभी लगे लाइन... मोहन यादव सरकार ने खिलाड़ियों को बनाया लखपति ट्रंप की मेक इन अमेरिका नीति से मेक इन इंडिया’ को कोई बड़ा खतरा नहीं एआई से आने वाले पांच सालों में खत्म हो जाएंगी 80 फीसदी नौकरियां संयुक्त राष्ट्र संघ को हुए 80 साल, क्यों अमेरिका की चलती हैं दादागिरी एनकाउंटर में मारा गया PLFI सुप्रीमो, 15 लाख का था इनाम घोषित हरदा खंडवा: प्रशासन की लापरवाही अनदेखी प्रतिदिन हो रहे हादसे, अब सर्व समाज सहित विभिन्न सामाजिक संग... सारनी की यूनिट नंबर 10 ने लगातार 150 दिन तक किया विद्युत उत्पादन भारत फिलीपींस जल्द असर दिखाने वाले प्रोजेक्ट्स की संख्या बढ़ाएंगे : पीएम मोदी

यूरो किड्स ज्ञान गंगा प्ले स्कूल में मनाया वार्षिक उत्सव

Harda: आइ एम दा चेंज थीम पर इंटरनेशनल यूरो किड्स ज्ञान गंगा प्ले स्कूल में जोश एवं उत्साह से मनाया गया वार्षिक उत्सव।जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी !

जैसे लव यू जिंदगी, दिल है छोटा सा, घन घोर जंगल जैसे गीतो के बोल पर खूब तालियां बटोरी। नन्हे मुन्ने शिशुओं के द्वारा योग मेडिटेशन का अद्भुत प्रदर्शन किया गया।

- Install Android App -

माता-पिता (पेरेंट्स) ने भी अपने बच्चों के साथ प्रस्तुतियां दी तो पूरा यूरो किड्स हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। सेंटर हेड अर्जुन सिंह चौहान ने यूरो किड्स प्ले स्कूल टेक्निक को विस्तार से समझाया। विशेष अतिथि श्रीमती रश्मि बंसल ने संबोधित करते हुए बताया कि वर्तमान एजुकेशन एक्टिविटी बेस है जो कि यूरो किड्स प्ले स्कूल में सब कुछ समाहित है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दैनिक अनोखा तीर के प्रधान संपादक श्री प्रहलाद जी शर्मा द्वारा छात्र एवं पालकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा में भविष्य की चुनौतियों के लिए यूरो किड्स टेक्निक जैसी शिक्षा आवश्यक है। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका राधिका चौहान ने किया एवं आए हुए अतिथियों एवं पालकों का आभार सीनियर टीचर अर्चना शर्मा ने माना। अंत में फाग गीत एवं होली पर्व धूमधाम से मनाया गया।