मकड़ाई समाचार हरदा। राजस्व विभाग के दल ने शुक्रवार को तहसील सिराली के ग्राम रामपुरी मे वाणिज्य विभाग की भूमि व शासन की सीलिंग भूमि को मुक्त कराया। इस दौरान तहसीलदार सिराली श्री भरत अहिरवार के नेतृत्व में राजस्व विभाग के दल द्वारा वाणिज्य विभाग की भूमि खसरा नं 67/1 रकबा 6.921 हेक्टेयर भूमि तथा मध्यप्रदेश शासन की सीलिंग भूमि खसरा नंबर 67/5 रकबा 1.619 हेक्टेयर कुल 21.09 एकड का अतिक्रमणकर्ताओ से कब्जा लेकर पंचायत सचिव को कब्जा सौप कर बोर्ड लगाने एवं फैंसिंग कराने के निर्देश दिए गए।
ब्रेकिंग